Haryana News: हरियाणा की मंडियों में गेहूं आनी शुरू हो गई है। कई जगह व्यवस्था सही तरीके से ना होने के कारण किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है तो कहीं किसानों को काफी देर तक कतारों में लगकर तपती धूप में इंतजार करना पड़ रहा है ।एक चौंकाने वाला मामला करनाल से सामने आया है। ऐसा कहा जा रहा है कि करनाल के गोदाम में रखे अनाज को सुरक्षित रखने की जिम्मेदारी एक निजी कंपनी को सौंपी गई थी। यह गेहूं मानव उपभोग के लिए रखी गई थी। उनकी लापरवाही के चलते सारा अनाज सड़ चुका है।
Read Also: सुप्रीम कोर्ट ने वक्फ संशोधन बिल पर दिए अहम दिशा-निर्देश
जो गेहूं मानव उपभोग के लिए रखा गई थी उसकी व्यवस्था सही तरह से नहीं की गई या रखने के बाद उसकी तरफ कोई ध्यान ही नहीं दिया गया ? कारण चाहे जो भी रहा हो लेकिन , हरियाणा राज्य सहकारी आपूर्ति एवं विपणन संघ के गोदामों में रखा करोड़ों रुपये का गेहूं अब सड़ रहा है। अधिकारियों ने कार्रवाई का आश्वासन देते हुए कहा कि जिम्मेदारी तय करने के लिए जांच समिति गठित की गई है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter

