Divya Deshmukh Chess: दिग्गज भारतीय ग्रैंडमास्टर कोनेरू हम्पी ने एक बार फिर अपना बेहतरीन खेल दिखाते हुए गुरुवार को महाराष्ट्र के पुणे में चल रही फिडे महिला ग्रां प्री के चौथे दौर में रूस की पोलिना शुवालोवा को हराया।टूर्नामेंट में हंपी के बाद दूसरे सर्वोच्च रेटिंग वाली खिलाड़ी चीन की झू जिनर ने पोलैंड की एलिना काश्लिंस्काया के खिलाफ एक और शानदार जीत दर्ज की। टूर्नामेंट में ये उनकी तीसरी जीत रही और वे साढ़े तीन अंकों के साथ अकेले सबसे आगे हैं.Divya Deshmukh Chess
Read als0-PM मोदी ने एलन मस्क से की बातचीत, प्रौद्योगिकी और नवाचार में सहयोग पर हुई चर्चा
दिव्या देशमुख ने लंबे गेम में शानदार प्रदर्शन करते हुए मेलिया सलोमी पर जीत दर्ज की। हंपी और दिव्या दोनों अब जिनर के करीब हैं और वे चीनी खिलाड़ी से केवल आधा अंक पीछे हैं।द्रोणवल्ली हरिका हमवतन वैशाली रमेशबाबू के खिलाफ लंबे समय तक जीत की राह पर दिख रही थीं। लेकिन फिर मुकाबला बराबरी पर आ गया।शुक्रवार को हंपी और हरिका के बीच अहम मुकाबला होगा। दिव्या शुक्रवार को पांचवें राउंड में पोलिना से भिड़ेंगी।
Read also- पहली बार मां की आवाज सुन मासूम बच्ची का छलका दर्द, वीडियो हुआ वायरल
हंपी ने इंग्लिश ओपनिंग चुनकर दिव्या को आश्चर्यचकित कर दिया, जिसे उन्होंने काफी समय से नहीं खेला था और जिससे उनकी प्रतिद्वंद्वी को दूसरे ही कदम से सोचना पड़ा।शुरुआती गलतियां होने के कारण हम्पी आराम से बैठी हुई थी जबकि दिव्या का घोड़ा बोर्ड के किनारे पर था। खुली स्थिति में हम्पी ने अपने मोहरों को आगे बढ़ाने के लिए लगातार चालें चलीं। हम्पी की बिशप जोड़ी और रानी की तरफ से पास हुए मोहरे के कारण 53 चालों के बाद जीत मिली।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
