Haryana News: किसानों पर मौसम की दोहरी मार, गांव मिर्चपुर में गेहूं की फसल जलकर हुई खाक

Narnaund News:  नारनौंद उपमंडल के गांव मिर्चपुर में कल देर शाम को खेतों में खड़ी गेहूं की फसल में आग लग गई आग लगने से लगभग 50 एकड़ की फसल जलकर राख हो गई और 20 एकड़ के आसपास गेहूं के फाने भी जल गए किसानों ने सरकार से मुआवजे की मांग की है। किसान रामफल ने कहा कि मेरी 8 एकड़ की फसल जलकर राख हो गई है उन्होंने कहा कि ग्रामीणों ने मिलकर आग पर काबू पाया लेकिन इसे हमारा काफी नुकसान हुआ है हम सरकार से मांग करते हैं कि सरकार हमें उचित मुआवजा देकर जली हुई गेहूं की फसल की भरपाई करें

Read also-Haryana News: जींद में आयोजित संत धन्ना भगत की जयंती समारोह में शामिल हुए CM सैनी

किसान अनिल कुमार ने कहा कि मेरी भी गेहूं की फसल जो पककर तैयार थी वह आग लगने से जलकर राख हो चुकी है उन्होंने कहा कि ग्रामीणों ने मुझे सूचना दी और उसके बाद गांव मिर्चपुर व आसपास के गांव के ग्रामीण पहुंचे और उन्होंने आग पर काबू पाया रास्ता तंग होने के कारण फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर नहीं पहुंच सकी हम चाहते हैं कि सरकार हमारे नुकसान की भरपाई करें ताकि हमें कुछ राहत मिल सके

Read also-अखिलेश यादव का INDIA गठबंधन पर बड़ा बयान, यूपी चुनाव 2027 तक बना रहेगा गठबंधन

गांव मिर्चपुर के सरपंच अशोक कुमार ने कहा कि हमें कल शाम को पता चला कि खेतों में गेहूं की फसल में आग लग गई है मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों के सहयोग से आग को बुझाया गया।उन्होंने कहा कि आज सुबह पटवारी व कृषि अधिकारियों को बुलाकर मौका मुआवना करवाया हैं और जल्द ही अधिकारियों से मिलकर किसानों को मुआवजा दिलाने की मांग की जाएगी
युवा नेत्री सोनिया दुहन पीड़ित किसानों से मिलने के लिए खेतों में पहुंची और किसानों को हर तरह से मदद करने का आश्वासन दिया उन्होंने सरकार से किसानों को ₹50000 प्रति एकड़ मुआवजा देने की मांग की क्योंकि किसान गेहूं की फसल से ही अपने परिवार का पूरे साल का राशन रखता था उन्होंने कहा कि जिन किसान परिवारों के खेतों में आग लगी है उनमें से काफी किसानों ने ठेके पर भूमि लेकर फसल उगाने का काम किया था ऐसे में सभी किसानों पर कर्ज का बोझ काफी बढ़ गया है और मैं सरकार से मांग करती हूं कि सरकार राहत कोष में से किसानों को जली हुई फसल का मुआवजा दे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *