Women’s Tri Series: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ियों ने जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकवादी हमले के विरोध में रविवार को कोलंबो में श्रीलंका के खिलाफ ट्राई सीरीज के पहले मैच के दौरान काली पट्टियां बांधी और मृतकों के प्रति संदेवना जाहिर की।पाकिस्तान स्थित प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) से जुड़े ‘द रेसिस्टेंस फ्रंट’ (टीआरएफ) ने इसकी जिम्मेदारी ली।
Read also-दक्षिण मुंबई में प्रवर्तन निदेशालय के कार्यालय की इमारत में लगी भीषण आग
भारत में हुए इस आतंकी हमले की दुनिया भर में आलोचना हो रही है।दक्षिण अफ्रीका इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली तीसरी टीम है।बारिश के कारण तीन घंटे की देरी से खेले जाने वाले इस मैच में भारत पहले गेंदबाजी कर रहा है और ओवरों की संख्या 39-39 कर दी गई है।