India-Pakistan: पहलगाम आतंकी हमले के बाद पड़ोसी देश के साथ बढ़ते तनाव के बीच भारत ने बुधवार 30 अप्रैल को जवाबी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान के लिए अपना एयरबेस बंद कर दिया। यानी पाकिस्तान की सभी तरह की फ्लाइट 23 मई तक भारतीय एयरस्पेस में नहीं उड़ सकेंगी। अधिकारी के अनुसार, प्रतिबंध गुरुवार रात 12 बजे से लागू होगा।
Read Also: अटारी बॉर्डर से पाकिस्तानी नागरिकों का स्वदेश लौटना जारी, पति-पत्नी का अलगाव कर देता है बेहद भावुक
अधिकारियों ने कहा कि भारत की ओर से अब आधिकारिक रूप से अपने हवाई क्षेत्र को प्रतिबंधित कर दिया गया और इस वजह से पाकिस्तानी एयरलाइनों को कुआलालंपुर जैसे दक्षिण-पूर्व एशियाई देशों तक पहुंचने के लिए चीन या श्रीलंका जैसे देशों से होकर लंबा रास्ता अपनाने के लिए मजबूर होना पड़ेगा। इससे पहले जम्मू कश्मीर में आतंकवादी हमले के बाद पाकिस्तान ने भारत की फ्लाइट्स के लिए अपना हवाई क्षेत्र बंद कर दिया था। अब भारत और पाकिस्तान के बीच कोई सीधी उड़ान नहीं है।