दिल्ली को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए NDMC ने की स्वच्छता अभियान की शुरुआत

Delhi News:

Delhi News: एनडीएमसी ने राजधानी को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए आज से ‘श्रमदान’ मेगा सफाई अभियान की शुरुआत की है। इसका शुभारंभ सुबह 8 बजे मंडी हाउस सर्कल से बंगाली मार्केट तक किया गया। NDMC चेयरमैन केशव चंद्र खुद इस अभियान में शामिल हुए और झाड़ू लगाकर लोगों को एक घंटे प्रतिदिन श्रमदान के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किए गए स्वच्छ भारत अभियान को आगे बढ़ाने के लिए यह कदम उठाया गया है।

Read also- Bengal: हिंसा प्रभावित मुर्शिदाबाद का दौरा करेंगी CM ममता बनर्जी

NDMC चेयरपर्सन  अभियान की शुरुआत के साथ ही NDMC के वाइस चेयरमैन कुलदीप चहल ने भी कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर के पास स्वच्छता अभियान में हिस्सा लिया। उन्होंने खुद झाड़ू लगाकर मंदिर परिसर की सफाई की और बताया कि दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता भी इस मुहिम में शामिल होंगी। उन्होंने कहा कि NDMC कर्मचारी प्रतिदिन सुबह 8 से 9 बजे तक दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में तैनात रहेंगे और शहर को साफ रखने का काम करेंगे।

Read also- CM हिमंता सरमा बोले- कांग्रेस अध्यक्ष खरगे से मिलूंगा और गोगोई के ‘पाकिस्तान प्रवास’ के बारे…

कुलजीत चहल – NDMC VC – तो NDMC ने राजधानी में स्वच्छता की अलख जगा दी है। ‘श्रमदान’ अभियान के तहत हर दिन सुबह 8 से 9 बजे तक सफाई की जाएगी और NDMC के कर्मचारी अलग-अलग क्षेत्रों में तैनात रहेंगे। अब देखना ये है कि जनता इस मुहिम में कितना साथ देती है और दिल्ली को कितनी जल्दी स्वच्छ और सुंदर बनता है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *