कलयुगी मां बनी कुमाता! प्रेम सप्रंग में मां ने की बेटे की गला घोंटकर हत्या

Uttar Pradesh: Kaliyug mother becomes Kumata! Mother strangles son to death in love affair, Kanpur murder case news, kanpur murder case, murder in kanpur today, murder in kanpur, mother killed son latest news, mother killed son in hotel, mother killed son in kanpur, mother killed son, up news, up news in hindi- #kanpur, #KanpurNews, #LatestNews, #MurderCase, #kanpurpolice, #CrimeNews, #UPNews

Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश के कानपुर की नरवल तहसील के माजरा प्रतापपुर में एक महिला को अपने ही तीन साल के बेटे की गला घोंटकर हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। आरोपित महिला की पहचान 33 साल की मनीषा के तौर पर हुई है, जो फतेहपुर की रहने वाली है। उसकी शादी साल 2019 में सुशील यादव से हुई थी।  Uttar Pradesh

Read Also: राजस्थान क्रिकेट अकादमी ने पाकिस्तानी क्रिकेटरों की हटाईं तस्वीरें

पुलिस ने बताया कि प्रथम दृष्टया ये अवैध संबंध का मामला लग रहा है। संयुक्त पुलिस आयुक्त आशुतोष कुमार ने बताया, “तीन साल के बच्चे की गला घोंटकर हत्या के मामले में एफआईआर दर्ज की गई है। मां को गिरफ्तार कर लिया गया है और पूछताछ जारी है। प्रथम दृष्टया ये अवैध संबंध का मामला लग रहा है। वहीं महिला कह रही है कि उसने ऐसा इसलिए किया क्योंकि उसका पति उसे प्रताड़ित करता था। मामले की जांच की जा रही है।

Read Also: के. एल. राहुल का नया अवतार, बेखौफ बल्लेबाजी से बरकरार रखी हैं DC की प्ले-ऑफ की उम्मीदें

बच्चे के दादा फूल सिंह ने बताया कि मेरी बहू ने अपने तीन साल के बेटे की गला घोंटकर हत्या कर दी। मेरे बेटे की शादी 2019 में हुई थी। एक महीने पहले वो अपने प्रेमी के साथ भाग गई थी और उन दोनों को करीब एक महीने तक जेल में भी रहना पड़ा था। ये प्रेम प्रसंग का मामला है। पुलिस के मुताबिक महिला ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। प्रतापपुर गांव निवासी सुशील सिंह यादव किसान हैं। वो अपने पिता फूल सिंह, पत्नी मनीषा यादव और बेटे अनिरुद्ध के साथ रह रहा था।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *