केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने आज जम्मू और कश्मीर के पुंछ में सीमापार से हुए हमले से पीड़ित परिजनों को नौकरियों के नियुक्ति पत्र वितरित किए। गृहमंत्री ने घोषणा की है कि पुंछ में लोगों के घरों व व्यापारिक संस्थानों को हुए नुकसान के लिए भारत सरकार आने वाले कुछ दिनों में इसके लिए एक विशेष पैकेज लाएगी। केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने आज जम्मू और कश्मीर के पुंछ में सीमापार से हुए हमले से पीड़ित लोगों के परिजनों को सरकारी नौकरी के नियुक्ति पत्र वितरित किए। इस अवसर पर जम्मू और कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
Read also- तीनों दोषी अब जिंदगी भर रहेंगे जेल में, अंकिता भंडारी हत्याकांड पर आया कोर्ट का बड़ा फैसला
अपने संबोधन में केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने पाकिस्तान द्वारा पुंछ के रिहायशी इलाकों, मंदिरों, गुरुद्वारों और मदरसों पर हुए कायराना हमलों के पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की। गृहमंत्री ने कहा कि पाकिस्तान द्वारा निंदनीय हमले में हताहत हुए लोगों के परिजनों को सरकारी नौकरी देने का कार्यक्रम आज यहां आयोजित हुआ है। गृहमंत्री ने कहा कि मुआवज़े और सरकारी नौकरी से जीवन में हुई क्षति की परिपूर्ति नहीं हो सकती लेकिन यह जम्मू और कश्मीर सरकार, भारत सरकार और पूरे देश की जनता की भावनाओं का एक प्रतीक है। गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि पूरा देश इस समय आपके साथ चट्टान की तरह खड़ा है।
गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद देशभक्ति का जो जज़्बा जम्मू और कश्मीर के नागरिकों में घाटी से लेकर पुंछ और कठुआ तक उभर कर आया उससे पूरे देश की जनता का संबल बढ़ा है।गृहमंत्री अमित शाह ने आगे कहा कि पहलगाम में निर्दोष यात्रियों पर कायराना आतंकी हमला हुआ और उसके बाद प्रधानमंत्री मोदी की आतंकवादी हमले का जवाब तत्परता और कठोरता से देने की नीति के तहत हमने पाक ऑक्युपाइड कश्मीर (PoK) और पाकिस्तान में आतंकी अड्डों को ध्वस्त कर दिया। गृहमंत्री ने कहा कि पहली बार भारतीय सेनाओं ने पाकिस्तान की सीमा के अंदर स्थित आतंकी संगठनों के हेडक्वार्टर को ध्वस्त कर दिया।
Read also- तीनों दोषी अब जिंदगी भर रहेंगे जेल में, अंकिता भंडारी हत्याकांड पर आया कोर्ट का बड़ा फैसला
गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि देश की जनता की ओर से करारे जवाब के रूप में प्रधानमंत्री मोदी की दृढ़ इच्छाशक्ति से लिए गए निर्णय, हमारी एजेंसियों की सटीक सूचना और सेना के अद्भुत साहस और अचूक मारक क्षमता के कारण सैकड़ों की संख्या में आतंकवादी हताहत हुए। गृहमंत्री शाह ने कहा कि भारत ने आतंकियों पर हमला किया था लेकिन पाकिस्तान ने इसे खुद पर हमला माना और पूरी दुनिया के सामने सच आ गया कि पाकिस्तान आतंकवादियों को पनाह दे रहा है।केन्द्रीय गृह मंत्री ने कहा कि भारत ने पाकिस्तान के एक भी सैन्य या नागरिक संस्थानपर हमला नहीं किया और भारतीय सेनाओं ने बेहद सटीक तरीके से संयम बरतते हुए पाकिस्तान प्रायोजित आतंकी अड्डों को तहस नहस कर दिया।
गृहमंत्री ने कहा कि भारत द्वारा पाकिस्तान स्थित आतंकी अड्डो पर किए गए हमलों के बाद बौखलाए पाकिस्तान ने भारत में जम्मू और कश्मीर में रिहायशी इलाकों में गोलीबारी की और जिसका सबसे ज़्यादा नुकसान पुंछ में हुआ। गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि पाकिस्तान ने पुंछ के साथ-साथ सभी रिहायशी इलाकों, मंदिरों, गुरुद्वारों और मदरसों पर भी गोलीबारी की। अमित शाह ने कहा कि आज पूरी दुनिया पाकिस्तान द्वारा नागरिकों पर किए गए हमले की घोर निंदा कर रही है। गृहमंत्री ने कहा कि जब पाकिस्तान ने हमारे रिहायशी इलाकों और निहत्थे नागरिकों पर हमला किया तब भारतीय सेना ने उनके 9 एयरबेस औऱ मारकक्षमता को क्षतिग्रस्त कर एक मज़बूत जवाब दिया जिसके कारण उन्हें समझौते के लिए आगे आना पड़ा।
Read also- केरल में भारी बारिश से तबाही, बाढ़ से घर क्षतिग्रस्त और बिजली आपूर्ति ठप
गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि यह पूरा घटनाक्रम प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत की सुरक्षा नीति को पूरी दुनिया के सामने घटनाओं के आधार पर जाहिर करने वाला रहा कि भारतअपनी सेना, नागरिकों और सीमा पर किसी भी प्रकार का आक्रमण सहन नहीं करेगा। उन्होंने कहा कि पुंछ में कई लोगों के घर और कई व्यापारिक संस्थान क्षतिग्रस्त हुए हैं। गृहमंत्री ने कहा कि भारत सरकार आने वाले कुछ दिनों में इसके लिए एक पैकेज लाएगी।
गृह मंत्री ने कहा कि भारत सरकार और अधिक बंकर बनाएगी जिससे आपदा के समय हमारे नागरिकों को बचाया जा सके। उन्होंने कहा कि भारत सरकार जम्मू और कश्मीर के नागरिकों के साथ चट्टान की तरह खड़ी है। श्री शाह ने कहा कि प्रधानमंत्रीमोदी जी ने बहुत स्पष्ट कर दिया है कि TERROR और TALKS, TERROR और TRADE एक साथ नहीं चल सकते और खून और पानी एक साथ नहीं बह सकते।केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि जम्मू और कश्मीर का विकास रूकेगा और थमेगा नहीं और 2014 मेंजिस गति से विकास की शुरूआत हुई थी, वह गति जारी रहेगी।