Pune Accident: पुणे शहर के सदाशिव पेठ इलाके में शनिवार शाम को एक कार ने कुछ स्टूडेंट समेत नौ लोगों को टक्कर मार दी।पुलिस ने बताया कि ये घटना भावे स्कूल के पास शाम पौने छह के करीब बजे हुई। विश्रामबाग पुलिस थाने की वरिष्ठ निरीक्षक विजयमाला पवार ने बताया कि सिविल सेवा परीक्षा में शामिल होने वाले कुछ स्टूडेंट समेत पीड़ित एक चाय की दुकान के पास खड़े थे, तभी कार ने उन्हें टक्कर मार दी।उन्होंने बताया कि कार चालक समेत दो लोगों को हिरासत में लिया गया है और यह पता लगाने के लिए उनका मेडिकल परीक्षण किया जा रहा है कि वे नशे में थे या नहीं।
पुणे में तेज रफ्तार कार का कहर, चाय की दुकान के पास खड़े लोगों को मारी कार


- Ajay Pal,
- Jun 1st, 2025
- (11:21 am)