Sitare Zameen Par’: अभिनेता आमिर खान की हालिया रिलीज “सितारे ज़मीन पर” ने दो दिनों में दुनिया भर के बॉक्स ऑफ़िस पर 50 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है।2007 में फ़िल्म “तारे ज़मीन पर” की आध्यात्मिक सीक्वल के रूप में प्रस्तुत ये फ़िल्म समावेशिता और सशक्तिकरण के विषयों पर केंद्रित है।दिव्य निधि शर्मा द्वारा लिखित ये फ़िल्म शुक्रवार को दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई। आर. एस. प्रसन्ना द्वारा निर्देशित इस फ़िल्म का निर्माण आमिर ने अपर्णा पुरोहित और रवि भागचंदका के साथ मिलकर किया है।ट्रेड ट्रैकिंग वेबसाइट सैकनिल्क के अनुसार, फ़िल्म ने दो दिनों में घरेलू बॉक्स ऑफ़िस पर 30.9 करोड़ रुपये की कमाई की है।सितारे ज़मीन पर” में आमिर के साथ अरौश दत्ता, गोपी कृष्ण वर्मा, संवित देसाई, वेदांत शर्मा, आयुष भंसाली, आशीष पेंडसे, ऋषि शाहनी, ऋषभ जैन, जेनेलिया डिसूजा, नमन मिश्रा और सिमरन मंगेशकर भी हैं।
Read also- David Lawrence: भारत और इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने डेविड लॉरेंस के सम्मान में काली पट्टी बांधी
Read also- भारतीय दूतावास: ईरान में मौजूद सभी भारतीय नागरिकों को निकाल रहा है भारत
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter