लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने मुरादाबाद में ट्रेडर्स एवं एक्सपोर्टर्स से किया संवाद, स्थानीय कारीगरों की प्रतिभा को सराहा

Speaker Om Birla: मुरादाबाद, उत्तर प्रदेश में आयोजित Exporter’s Meet में निर्यातकों और उद्यमियों को संबोधित कर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने  विकसित-आत्मनिर्भर भारत का आह्वान किया है। ओम बिरला ने कहा कि अपनी कला-कारीगरी और हुनर के लिए ख्यात पीतल नगरी मुरादाबाद के artisans की हस्तकला ने दुनिया भर में भारत की पहचान बनाई है। भारत के कुशल और रचनात्मक युवा आज देश को प्रगति पथ पर आगे बढ़ा रहे हैं।बिरला ने कहा कि Make In India के साथ आज हमारे युवा ना केवल आत्मनिर्भरता के आयाम छू रहे हैं, बल्कि export को बढ़ावा देकर भारत के Innovation की स्पिरिट दुनिया में लेकर जा रहे हैं। निश्चय ही आने वाला समय भारत और यहाँ के नौजवानों का है।

Read also- Education: 2026 से साल में दो बार आयोजित होगी CBSE दसवीं बोर्ड परीक्षा, बोर्ड ने दी मंजूरी

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने पीतल नगरी मुरादाबाद को ‘मेक इन इंडिया’ और ‘डिजाइन इन इंडिया’ का भविष्य बताया है।बिरला ने कहा कि, यहाँ का इकोसिस्टम नवाचार और हस्तकला का उदाहरण है।लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने आज मुरादाबाद में ट्रेडर्स एवं एक्सपोर्टर्स से संवाद किया और भारत के हस्तशिल्प निर्यात में मुरादाबाद की 40% भागीदारी पर गर्व जताया।बिरला ने कहा कि, यह शहर विश्व में भारतीय संस्कृति का गौरव बन चुका है।

Read also- बॉलीवुड अभिनेत्री सोनल चौहान ब्लैक ड्रेस में दिखी बेहद स्टाइलिश, वीडियों हुआ वायरल

ओम बिरला ने कहा कि ‘अब भारत दुनिया पर निर्भर नहीं, दुनिया भारत पर निर्भर हो रही है’। लोकसभा अध्यक्ष ने युवाओं के सामर्थ्य और नवाचार को देश की सबसे बड़ी ताकत बताया।बिरला ने कहा कि भारत के युवा रिसर्च, डिजाइन और नवाचार में अग्रणी बन रहे हैं यही शक्ति भारत को विश्व का सबसे बड़ा मैन्युफैक्चरिंग हब बनाएगी।लोकसभा अध्यक्ष ने कहा कि मुरादाबाद में कौशल विकास केंद्र खुलेगा और यहाँ का हुनर और मेहनत भारत को निर्यात की नई ऊँचाइयों पर लेकर जाएगा।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *