Amarnath Yatra: अमरनाथ यात्रा के दूसरे दिन शुक्रवार यानी की आज 4 जुलाई को तीर्थयात्रियों ने पहलगाम स्थित नुनवान बेस कैंप से पवित्र गुफा मंदिर की तरफ अपना सफर जारी रखा है। तीर्थयात्री इस साल यात्रा के लिए किए गए इंतजामों से संतुष्ट दिख रहे हैं। वे यात्रा के हर चरण की सुरक्षा व्यवस्था और बेहतर प्रबंधन की तारीफ कर रहे हैं।
Read Also: विश्व चैंपियन डी. गुकेश ने मैग्नस कार्लसन को हराया, सुपर युनाइटेड रैपिड और ब्लिटज में बनाई बढ़त
जम्मू के भगवती नगर आधार शिविर से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुक्रवार सुबह श्रद्धालुओं का तीसरा जत्था रवाना हुआ। चारों ओर ‘बम बम भोले’ के जयकारे की गूंज सुनाई दे रही थी। तीर्थयात्रा के पहले दिन तीन जुलाई को 12 हजार से ज्यादा तीर्थयात्रियों ने दक्षिण कश्मीर के हिमालयी क्षेत्र में स्थित अमरनाथ की पवित्र गुफा में प्राकृतिक रूप से बनने वाले बर्फ के शिवलिंग के दर्शन किए। इस साल सुचारू तीर्थयात्रा सुनिश्चित करने के लिए अभूतपूर्व सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं।