Sanjay Gaikwad: महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ शिवसेना के विधायक संजय गायकवाड़ ने बासी खाना परोसने पर मुंबई में विधायक हॉस्टल की कैंटीन के एक कर्मचारी को पर थप्पड़ और मुक्कों से पीटा। मंगलवार रात को हुई इस घटना के बाद बुलढाणा के विधायक गायकवाड़ ने कहा कि उन्हें परोसे गए खाने की गुणवत्ता खराब थी और वे इस मुद्दे को महाराष्ट्र विधानसभा के मौजूदा मानसून सत्र के दौरान उठाएंगे।ये घटना ‘आकाशवाणी एमएलए’ हॉस्टल में हुई। विधायक की दंबगई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है।
Read also- PM मोदी द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ावा देने के लिए नामीबिया पहुंचे
वीडियो में विधायक संजय गायकवाड़ कैंटीन संचालक को फटकार लगाते हुए, बिल के भुगतान से इनकार करते हुए और ‘बिलिंग काउंटर’ के पास कर्मचारी को थप्पड़ और मुक्के मारते हुए नजर आ रहे हैं।अपनी सफाई में गायकवाड़ ने कहा, ‘‘मैंने दो-तीन बार पहले भी खाने की खराब गुणवत्ता की शिकायत की थी। लेकिन इस बार तो भोजन बिल्कुल खराब था। मैं ये मुद्दा विधानसभा के मौजूदा सत्र में जरूर उठाऊंगा।
Read also- श्रमिक संगठन की हड़ताल का दिखा असर, पुडुचेरी में दुकानें बंद …सड़कों पर पसरा सन्नाटा
सूत्रों के अनुसार, मंगलवार रात को गायकवाड़ ने विधायक हॉस्टल के कैंटीन से खाना मंगवाया था। जब उनके कमरे में दाल और चावल पहुंचा, तो वे बासी और बदबूदार लगा।उन्होंने बताया कि इससे नाराज होकर उप-मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना के विधायक गायकवाड़ सीधे कैंटीन पहुंचे और वहां जो उन्होंने किया वो वीडियो में साफतौर पर नजर आ रहा है।चश्मदीद के अनुसार, विधायक खराब खाने को लेकर बेहद गुस्से में थे और उन्होंने वहां मौजूद अन्य लोगों से भी कहा कि वे इस खाने का बिल न चुकाएं।