Jagdeep Dhankhar Resign: जगदीप धनखड़ सोमवार को कार्यकाल के बीच में पद से इस्तीफा देने वाले तीसरे उप-राष्ट्रपति बन गए। इससे पहले, वीवी गिरि ने उप-राष्ट्रपति पद से इस्तीफा दे दिया था, जिन्होंने तीन मई 1969 को तत्कालीन राष्ट्रपति जाकिर हुसैन के निधन के बाद कार्यवाहक राष्ट्रपति का पद संभाला था। Jagdeep Dhankhar Resign
Read Also: Land Pooling Policy: पंजाब सरकार की लैंड पूलिंग नीति के खिलाफ राजनैतिक दलों और किसानों ने प्रदर्शन किया
गिरि ने दो जुलाई 1969 को उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा देकर स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में राष्ट्रपति चुनाव लड़ा। वो अपना कार्यकाल पूरा न कर पाने वाले पहले उप-राष्ट्रपति थे। भैरों सिंह शेखावत ने कांग्रेस के नेतृत्व वाली संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए) उम्मीदवार प्रतिभा पाटिल के खिलाफ राष्ट्रपति चुनाव में हारने के बाद 21 जुलाई 2007 को उप-राष्ट्रपति पद से इस्तीफा दे दिया। Jagdeep Dhankhar Resign
Read Also: Jagdeep Dhankhar Resign: अध्यक्ष खोज रही थी BJP, इस बीच जगदीप धनखड़ ने दे दिया इस्तीफा, बहुत बड़े बदलाव के आसार
शेखावत के इस्तीफे के बाद, उपराष्ट्रपति का पद 21 दिनों तक रिक्त रहा, जिसके बाद मोहम्मद हामिद अंसारी इस पद के लिए चुने गए। उप-राष्ट्रपति आर वेंकटरमन, शंकर दयाल शर्मा और केआर नारायणन ने भी अपने पदों से इस्तीफा दे दिया था, लेकिन राष्ट्रपति चुने जाने के बाद।कृष्णकांत एकमात्र उप-राष्ट्रपति थे, जिनका पद पर रहते हुए निधन हो गया था। उन्होंने 27 जुलाई 2002 को अंतिम सांस ली थी। Jagdeep Dhankhar Resign
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
