Deadlock in Parliament: संसद के मॉनसून सत्र में गतिरोध और हंगामे का दौर जारी है। बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण यानी SIR के मुद्दे पर विपक्ष और सत्तापक्ष आमने-सामने हैं। इस बीच, लोकसभा और राज्यसभा में कई महत्वपूर्ण विधेयक बिना चर्चा के पारित हो गए। Deadlock in Parliament
Read Also: SC ने दिया संकेत! बिहार में मृतकों के नाम वोटर लिस्ट से हटाने की कही बात
संसद के मॉनसून सत्र में बिहार SIR और वोटर धांधली के मुद्दे ने तूल पकड़ लिया है। विपक्ष इस मुद्दे पर चर्चा की मांग कर रहा है, लेकिन सरकार ने इसे सुप्रीम कोर्ट में लंबित मामला बताकर चर्चा से इनकार कर दिया। संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने विपक्ष पर संसद की कार्यवाही बाधित करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि विपक्ष केवल हेडलाइन मैनेजमेंट में रुचि रखता है और लोकतांत्रिक संस्थाओं पर भरोसा नहीं करता। रिजिजू ने यह भी चेतावनी दी कि सरकार राष्ट्रीय हित में महत्वपूर्ण विधेयकों को पारित कराने के लिए प्रतिबद्ध है, भले ही विपक्ष सहयोग करे ना करे। Deadlock in Parliament: Important bills passed amid Deadlock in Parliament
हंगामे के बीच लोकसभा में कई अहम बिल बिना चर्चा के ध्वनिमत से पारित हो गए। विपक्षी सांसदों की गैरमौजूदगी और नारेबाजी के बीच ये बिल पास किए गए, जिसे विपक्ष ने लोकतंत्र की हत्या करार दिया है। लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी ने संसद परिसर में बयान देकर इलेक्शन कमीशन पर बड़े आरोप लगाए और कहा की पिक्चर अभी बाकी है। Deadlock in Parliament
वहीं संसद परिसर में अपने बयान में प्रियंका गांधी ने भी कहा कि हम वोट चोरी का विरोध कर रहे हैं।राहुल गांधी जी ने बताया है कि वोटर लिस्ट में सारे फर्जी नाम और पते है। वहीं राज्यसभा में भी माहौल गर्म रहा। नेता सदन जेपी नड्डा ने विपक्ष पर आरोप लगाया कि विपक्ष की मंशा केवल सदन की कार्रवाही को बाधित करने की है,सदन को चलाने में उनकी कोई रुचि नहीं है। Deadlock in Parliament
Read Also: पुराने वाहनों के लिए सुप्रीम कोर्ट की राहत! नहीं होगी दंडात्मक कार्रवाई
वहीं विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने सदन में पक्षपात का आरोप लगाते हुए कहा कि जब विपक्ष अपनी बात रखना चाहता है, तो आसन कहता है कि सदन व्यवस्था में नहीं है, लेकिन सत्तापक्ष को बोलने की पूरी छूट दी जाती है। खरगे के माइक को बंद करने का मुद्दा भी उठा, जिसे कांग्रेस ने विपक्ष की आवाज दबाने की कोशिश बताया।विपक्ष का आरोप है कि सरकार जानबूझकर हंगामे का फायदा उठाकर बिना चर्चा के बिल पास कर रही है। दूसरी ओर, सरकार का कहना है कि विपक्ष की अड़ियल रवैये के कारण संसद की कार्यवाही बाधित हो रही है।