Bhiwani Manisha Murder Case: भिवानी मनीषा केस की CBI करेगी जांच, CM सैनी ने देर रात किया ऐलान

Bhiwani Manisha Murder Case

Bhiwani Manisha Murder Case: हरियाणा सरकार पिछले सप्ताह भिवानी में 19 वर्षीय शिक्षिका की मौत के मामले की जांच जनता के आक्रोश के बाद केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) को सौंपेगी। Bhiwani Manisha Murder Case

CM नायब सिंह सैनी ने बुधवार को कहा, ‘‘राज्य सरकार और पुलिस प्रशासन भिवानी की हमारी बेटी मनीषा और उसके परिवार को न्याय दिलाने के लिए पूरी गंभीरता और पारदर्शिता के साथ काम कर रहे हैं।’’ उन्होंने कहा कि वे मामले के बारे में लगातार जानकारी ले रहे हैं। Bhiwani Manisha Murder Case

Read Also: NSUI Protest: भारत के विभाजन पर NCERT के विशेष मॉड्यूल के खिलाफ NSUI ने दिल्ली विश्वविद्यालय में किया विरोध प्रदर्शन

सीएम नायब सिंह सैनी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘परिवार की मांग के आधार पर हरियाणा सरकार निष्पक्ष जांच के लिए इस मामले को सीबीआई को सौंपने जा रही है। इस मामले में पूरा न्याय किया जाएगा।’’

इससे पहले, हरियाणा सरकार ने शिक्षिका की मौत पर व्यापक जनाक्रोश के बीच मंगलवार को भिवानी और चरखी दादरी जिलों में 48 घंटे (मंगलवार को पूर्वाह्न 11 बजे से) के लिए मोबाइल इंटरनेट, ‘बल्क एसएमएस’ और डोंगल सेवाओं को निलंबित करने का आदेश दिया था। Bhiwani Manisha Murder Case

Read Also: Kailash Kund Yatra: कैलाश कुंड यात्रा को प्रतीकात्मक अनुष्ठानों तक सीमित किया गया

शिक्षिका मनीषा का शव 13 अगस्त को भिवानी के एक खेत में मिला था। वह 11 अगस्त को स्कूल से निकलने के बाद कथित तौर पर एक नर्सिंग कॉलेज में दाखिले के बारे में पूछताछ करने गई थी। इसके बाद से वह लापता थी। Bhiwani Manisha Murder Case

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *