Badminton: पेरिस में हाल ही में खत्म हुई वर्ल्ड बैडमिंटन चैंपियनशिप में भारत के स्टार डबल्स खिलाड़ी चिराग शेट्टी और सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी की जोड़ी ने कांस्य पदक जीतकर देश को मेडल दिलाया। ये जोड़ी, जिसे प्यार से ‘सातची’ कहा जाता है, ने मलेशिया की ओलंपिक मेडलिस्ट जोड़ी आरोन चिया और सो वोई यिक को क्वार्टर फाइनल में हराकर पदक पक्का किया था।चिराग ने कहा, “यह हमारे लिए एक तरह का रिडेम्प्शन (पुनर्वापसी) है। इसी कोर्ट पर पिछले साल हमें ओलंपिक में हार का सामना करना पड़ा था। इस बार उसी मलेशियाई जोड़ी को सीधे गेमों में हराकर बहुत आत्मविश्वास मिला।”Badminton
Read also- Delhi: यमुना का जलस्तर बढ़ने से पानी घरों में घुसा, लोगों को निकालने का काम शुरू
हालांकि सेमीफाइनल में चीन की जोड़ी चेन बो यांग और लियू यी से हारकर चिराग-सात्विक की जोड़ी फाइनल में जगह बनाने से चूक गई, लेकिन यह उनका दूसरा वर्ल्ड चैंपियनशिप मेडल है।अब ये जोड़ी सायना नेहवाल (2) और पीवी सिंधु (5) के बाद ऐसी तीसरी भारतीय बन गई है, जिन्होंने वर्ल्ड चैंपियनशिप में एक से ज्यादा मेडल जीते हैं।चिराग और सात्विक दोनों ने पिछले एक साल में चोट, खराब फॉर्म और निजी समस्याओं का सामना किया। सात्विक को कमर और कोहनी में चोट, फिर चिकनपॉक्स और पिता का निधन जैसी कठिनाइयों से गुजरना पड़ा।Badminton
Read also- Manoj Jarange: मुंबई में तेज हुआ मराठा आरक्षण, पुलिस ने मनोज जरांगे को जारी किया नोटिस..
वहीं चिराग को लगातार पीठ दर्द परेशान करता रहा।चिराग ने कहा, “हमने पिछले एक साल में बहुत कुछ झेला है। अब धीरे-धीरे वापसी हो रही है। हमारा अगला लक्ष्य है फिटनेस को शत-प्रतिशत तक लाना और वर्ल्ड टूर फाइनल्स तक पहुंचना।”इस मेडल से भारत की वर्ल्ड चैंपियनशिप में 2011 से चली आ रही पदक जीतने की परंपरा भी कायम रही।चिराग ने कहा, “हम सभी के ड्रॉ मुश्किल थे, लेकिन एक पदक और दो क्वार्टर फाइनल में पहुंचना बड़ी बात है। प्रणॉय ने भी शानदार खेल दिखाया और वर्ल्ड नंबर-2 को लगभग हरा ही दिया था।Badminton
“चिराग ने सेमीफाइनल हार पर कहा, “हम निर्णायक गेम में शुरुआत से पिछड़ गए। हमें पहले शॉट से ही आक्रामक होने की बजाय थोड़ा संयम बरतना चाहिए था। उन्होंने फ्लीक सर्व का सही इस्तेमाल किया, हमें लगातार चौंकाते रहे।”चिराग-सात्विक की जोड़ी ने साबित कर दिया है कि मुश्किलों से जूझते हुए भी वापसी की जा सकती है — बस जरूरत है धैर्य, मेहनत और आत्मविश्वास की।Badminton