Russia Ukraine War: रूस यूक्रेन जंग के बीच भारत अब केंद्रीय भूमिका में दिख रहा है।यूरोपीय संघ के शीर्ष नेतृत्व ने पीएम मोदी से संपर्क किया है।टेलीफोन पर हुई इस बातचीत में ,रूस-यूक्रेन युद्ध समाप्त कराने पर चर्चा हुई है। विदेश मंत्रालय ने इसे मध्यस्थता की कोशिशें के तौर पर देखे जाने से इनकार नहीं किया है। Russia Ukraine War
रूस यूक्रेन जंग के बीच भारत अब केंद्रीय भूमिका में दिख रहा है।यूरोपीय संघ EU के शीर्ष नेतृत्व ने गुरुवार को पीएम मोदी से संपर्क किया है।पीएम मोदी से यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष एंटोनियो कोस्टा ने बात की है।वही यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन ने भी पीएम की बात हुई है ।
Read Also: Trump Statements: ट्रंप का भारत, रूस और चीन पर हताशा भरा बयान
ये बातचीत रूस को यूक्रेन में युद्ध समाप्त करने के लिए राजी करने में मदद को लेकर हुई है। पीएम मोदी ने शांति के रुख को दोहराया है। पीएम मोदी ने कहा कि भारत यूक्रेन संघर्ष के शांतिपूर्ण समाधान का लगातार समर्थन करता है। पीएम मोदी से यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष एंटोनियो कोस्टा और यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन से यह बात फोन कॉल के माध्यम से हुई। Russia Ukraine War
बातचीत के दौरान दोनों पक्षों ने भारत-ईयू मुक्त व्यापार समझौते (FTA) पर बातचीत को तेजी से पूरा करने पर भी ध्यान केंद्रित किया है।
कोस्टा और वॉन डेर लेयेन ने बातचीत के बाद सोशल मीडिया पोस्ट भी किया।दोनों नेताओ ने कहा कि “रूस को अपनी आक्रामक युद्ध समाप्त करने और शांति की दिशा में रास्ता बनाने की राह में भारत की महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है।” उन्होंने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की के साथ भारत की लगातार जुड़ाव और बातचीत का स्वागत किया है।
Read Also: Indian Economy: रुपया 15 पैसे टूटकर अब तक के सबसे निचले स्तर 88.27 प्रति डॉलर पर बंद
वहीं विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने भी भारत की मध्यस्थता की कोशिशें को लेकर पूछे गए सवाल से इनकार नहीं किया है। विदेश मंत्रालय ने संघर्ष के शांतिपूर्ण समाधान के अलावा जल्द से जल्द शांति और स्थिरता बहाल करने के लिए भारत के निरंतर समर्थन को दोहराया है। Russia Ukraine War