Jammu Kashmir: जम्मू कश्मीर के रियासी जिले में मौजूद माता वैष्णो देवी मंदिर की तीर्थयात्रा लगातार हो रही बारिश की वजह से अगले आदेश तक फिर से स्थगित कर दी गई है। श्राइन बोर्ड से मिली इस जानकारी के बाद कटरा में मौजूद सैंकड़ों श्रद्धालुओं के चेहरों पर मायूसी छा गई। Jammu Kashmir
Read Also: गाजियाबाद में आवारा कुत्तों की पहचान और देखभाल के लिए ‘माइक्रो चिपिंग अभियान’ हुआ शुरू
त्रिकुटा पहाड़ियों पर रात भर हुई भारी बारिश और घने कोहरे के कारण अधिकारियों ने देर रात एडवाइजरी जारी की। अधिकारियों ने बताया कि यात्रा अगला आदेश जारी होने तक स्थगित रहेगी। Jammu Kashmir
Read Also: लंदन में दक्षिणपंथी प्रदर्शनकारियों का हंगामा! एक लाख से ज्यादा लोग पहुंचे, पुलिस के साथ हुई झड़प
तीर्थयात्रा के लगातार स्थगित होने से कई श्रद्धालु निराश हैं। वो बताते हैं कि जिस तैयारी के साथ मां वैष्णो के दर्शन करने आए थे, बारिश ने उसमें खलल डाल दिया है। माता वैष्णो देवी की यात्रा 26 अगस्त को हुए भूस्खलन के बाद स्थगित कर दी गई थी। तीर्थस्थल मार्ग पर बादल फटने से हुए भूस्खलन में 34 लोगों की मौत हो गई थी और 20 लोग घायल हो गए थे। श्राइन बोर्ड ने सभी तीर्थयात्रियों से यात्रा के बारे में आगे की जानकारी के लिए उनकी आधिकारिक वेबसाइट पर नजर रखने को कहा है।