Too Much with Kajol and Twinkle Trailer : टॉक शो में काजोल-ट्विंकल की जोड़ी मचाएगी धमाल, ट्रेलर में दिखे बॉलीवुड के बड़े सितारे

Too Much with Kajol and Twinkle Trailer, Two Much with Kajol and Twinkle trailer, Two Much trailer, talk show, Bollywood talk show, Prime Video, celebrity guests, Salman Khan, Aamir Khan, Govinda, Alia Bhatt, Varun Dhawan, Karan Johar, Kriti Sanon, Vicky Kaushal, Janhvi Kapoor, Two Much release date, unfiltered conversation, comedy show, Indian talk show, Two Much premiere, September 25 2025

Too Much with Kajol and Twinkle Trailer : टीवी इंडस्ट्री की दिग्गज एक्ट्रेसेस काजोल और ट्विंकल खन्ना अपने फैशन और बयानों को लेकर आए सुर्खियों में रहती हैं. आपको बता दें कि ये दोनों एक्ट्रेसेस हाल ही में अपना टॉक शो लेकर आ रही हैं. टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है.

जिसमें शो के अपकमिंग एपिसोड में कई दिग्गज स्टार नजर आएंगे. मजेदार बात तो ये हैं कि इस अपकमिंग एपिसोड में सलमान खान, आमिर खान से लेकर आलिया भट्ट तक ‘टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल’ में बतौर गेस्ट नजर आएंगे हालांकि फैंस डिमांड कर रहे हैं कि इस शो में अजय देवगन और अक्षय कुमार को भी बुलाए जाएं.Too Much with Kajol and Twinkle Trailer 

Read also- Srinagar: जम्मू-कश्मीर में फल उत्पादकों ने दी सरकार को हड़ताल की चेतावनी, वजह जान चौंक जाएंगे आप

आपको बता दें कि मजेदार शो का प्राइम वीडियो ने ट्रेलर रिलीज कर दिया है.’टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल’ शो में सलमान खान और आमिर खान एक साथ पहुंचेगे. इस शो में सलमान को किस भी किया वहीं आलिया भट्ट, वरुण धवन, करण जौहर, कृति सेनन, विक्की कौशल, गोविंदा और जाह्नवी कपूर तक नजर आएंगे.Too Much with Kajol and Twinkle Trailer 

अजय देवगन और अक्षय कुमार को साथ बुलाने की डिमांड – इस शो को लेकर फैंन तरह -तरह की डिमांड कर रहे हैं और सोशल मीडिया पर शो को देख फैन कमेंट्स बॉक्स में लिख -लिखकर आपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं एक फैन ने लिखा हैं कि ‘अजय और अक्षय को साथ बुलाओ.’ एक और यूजर ने लिखा- ‘इस शो में अजय देवगन और अक्षय कुमार को साथ बुलाया जाए.’ एक शख्स ने कहा- ‘प्लीज अक्षय और अजय को साथ बुलाओ.’ इसके अलावा एक शख्स ने लिखा- ‘एक एपिसोड में अक्षय और अजय देवगन को बुलाया जाए.Too Much with Kajol and Twinkle Trailer 

Read also-B for Bidi B for Bihar: बिहार के लोगों को ‘बीड़ी’ से जोड़ने की कांग्रेस की कोशिश बिहारियों का अपमान- PM मोदी

कब और कहां स्ट्रीम होगा शो?- आपको बता दें कि ‘टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल’ 25 सितंबर से प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम किया जाएगा. हर गुरुवार को शो का नया एपिसोड रिलीज होगा. काजोल और ट्विंकल के इस शो को भारत और दुनिया भर के 240 से ज्यादा देशों में स्ट्रीम किया जाएगा.Too Much with Kajol and Twinkle Trailer 

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *