Coal: कांग्रेस का आरोप-बिहार से सरकार जमीन छीन रही, कोयला ले रही, पेड़ काट रही और उन्हीं लोगों को महंगी दर से बिजली बेच रही

Coal: कांग्रेस ने बिहार के भागलपुर में उद्योगपति  अडानी को पावर प्लांट लगाने के लिए 1 रुपये प्रतिवर्ष की दर से 1,050 एकड़ जमीन और 10 लाख पेड़ दिए जाने के खुलासे का दावा किया है इंदिरा भवन स्थित कांग्रेस मुख्यालय में पत्रकार वार्ता करते हुए पार्टी के मीडिया एवं प्रचार विभाग के चेयरमैन पवन खेड़ा ने आरोप लगाया कि किसानों से उनकी जमीन जबरदस्ती और धमकाकर ली जा रही है। Coal:

खेड़ा ने आरोप लगाया कि यह जमीन और आम, लीची, सागवान के पेड़ मात्र 1 रुपये प्रति वर्ष की दर से 33 साल के लिए अडानी समूह को सौंप दिए गए हैं। यह सौदा भागलपुर के पीरपैंती में 2,400 मेगावाट के पावर प्लांट के लिए है, जिसकी अनुमानित लागत 21,400 करोड़ रुपये है। खेडा ने कहा कि इस पावर प्लांट की घोषणा केन्द्रीय बजट में भी हुई थी। उस वक्त सरकार ने कहा था कि वो खुद ये प्लांट लगाएगी। लेकिन बाद में सरकार ने हाथ खड़े कर दिए और ये प्रोजेक्ट अडानी को दे दिया गया। Coal:
पवन खेडा ने कहा कि यह आम के आम, गुठलियों के दाम वाली कहानी है। जमीन, पेड़, कोयला, सब कुछ गौतम अडानी को दे दिया गया। बिहार की जमीन और संसाधनों से बना पावर प्लांट बिहार के लोगों को 6.075 रुपये प्रति यूनिट की दर से बिजली बेचेगा। जबकि महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश में यह फ़िक्स दर 3 से 5 रुपये है। उन्होंने इसे बिहार की जनता के साथ डबल लूट करार देते हुए आरोप लगाया कि पीएम मोदी अपने दोस्त के लिए बिहार को कुछ इसी तरह से लूट रहे हैं और यही सब करके प्रदेश को बीमारू राज्य बना दिया गया। Coal:
खेड़ा ने कहा कि बिहार से सरकार जमीन छीन रही है, कोयला ले रही है, पेड़ काट रही है और उन्हीं लोगों को 6.075 रुपये में बिजली बेच रही है। आखिर ये कहां का न्याय है?कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि जब भी चुनाव नजदीक आते हैं और भाजपा को हार का डर सताता है, तब गौतम अडानी को बड़े प्रोजेक्ट्स दिए जाते हैं। खेडा ने महाराष्ट्र, झारखंड और छत्तीसगढ़ में अडानी को मिले प्रोजेक्ट्स का जिक्र किया। बिहार सरकार के 125 यूनिट मुफ्त बिजली के ऐलान पर खेड़ा ने तंज कसते हुए कहा कि यह मुफ्त बिजली टैक्सपेयर के पैसे से दी जाएगी। अडानी को तो 6.075 रुपये प्रति यूनिट ही मिलेंगे। यह जनता की जेब से पैसा निकालकर अडानी को देने जैसा है।कांग्रेस नेता ने इस सौदे को रद्द करने की मांग की। उन्होंने कहा कि अगर बिहार में कांग्रेस की सरकार बनी, तो इस तरह के प्रोजेक्ट्स को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।Coal:

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *