Uttarakhand: बारिश और भूस्खलन से बदली हिल स्टेशन की तस्वीर, पर्यटन पर मंडराया रोजी-रोटी का संकट

Hill Station

Hill Station: उत्तराखंड में लगातार भारी बारिश से हुए भूस्खलन ने राज्य के बुनियादी ढांचे को भारी नुकसान पहुंचाया है। खूबसूरत हिल स्टेशन मसूरी की तस्वीर भी बदली-बदली दिख रही है और शहर आर्थिक संकट से जूझ रहा है।आमतौर पर पर्यटकों से गुलजार रहने वाली मसूरी की सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है।होटल और खाने-पीने की दुकानें खाली पड़ी
हैं। दुकानदार दिन भर खाली बैठे रहते हैं और बेसब्री से ग्राहकों का इंतजार करते हैं।Hill Station

Read also- UP: दूर्गा पूजा के लिए मूर्तियां बनाने में जुटे मूर्तिकार, पूजा सामानों से सजे बाजार

मसूरी-देहरादून राजमार्ग जगह-जगह टूटा हुआ है। इससे लोगों को मसूरी तक पहुंचने में काफी दिक्कत आ रही है।इस हफ्ते की शुरुआत में बादल फटने और भारी बारिश के बाद कई पर्यटक अपने सफर को अधूरा छोड़कर घर लौट गए हैं। वहीं बड़ी संख्या में पर्यटकों ने अपनी बुकिंग रद्द कर दी है।व्यापारियों का कहना है कि राज्य की राजधानी देहरादून से मसूरी तक मुख्य राजमार्ग क्षतिग्रस्त होने से उनके कारोबार पर असर पड़ा है। वहीं शहर के लोगों को रोजमर्रा की जरूरी चीजों के लिए भी जूझना पड़ रहा है।मौसम की मार का सबसे ज्यादा असर जिन लोगों पर पड़ा है उनमें पर्यटकों को वादियों की सैर कराने वाले टैक्सी और रिक्शा चालक भी शामिल है। उनका कमाई बंद हो गई है और वो खाली बैठे हैं।Hill Station

Read also- H-1B वीजा पर ट्रंप के ऐलान से मचा भूचाल, CM रेवंत रेड्डी ने PM मोदी से की ये डिमांड

यात्रा और परिवहन क्षेत्र से जुड़े लोगों का कहना है कि उन्होंने राज्य सरकार से इस स्थिति से प्रभावित लोगों को वित्तीय राहत देने की अपील की है।व्यापारियों का कहना है कि सड़क बुनियादी ढांचे का कुछ हिस्सा ठीक होने के साथ उनका माल तो आना शुरू हो गया है, लेकिन ग्राहक नहीं आ रहे हैं, जिससे उनकी बिक्री में भारी गिरावट आई है।भारी तबाही के बावजूद मसूरी के लोगों को उम्मीद है कि सर्दी के मौसम के दस्तक देते ही पर्यटक वापस लौटेंगे और पहाड़ी शहर की अर्थव्यवस्था भी पटरी पर लौट आएगी।Hill Station

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *