Fire In Ujjain Railway Station: मध्य प्रदेश के उज्जैन में रेलवे स्टेशन के यार्ड के पास आर्मी की स्पेशल मालगाड़ी में लोड ट्रक में भीषण आग लग गई. मालगाड़ी से अचानक धुआं उठता देख फौरन उज्जैन स्टेशन पर रोकी गई. बताया जा रहा है कि सेना की गाड़ियों को कवर करने के लिए डाला गया था. मगर कपड़ा ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन से टच हो गया, जिससे आग लग गई. यह देख रेलवे स्टेशन में हड़कंप मच गया.
आपको बता दें कि भोपाल से जोधपुर जा रही आर्मी स्पेशल ट्रेन में लदे एक आर्मी ट्रक में रविवार को आग लग गई।ये घटना उस समय हुई जब ट्रेन सुबह 9:40 बजे उज्जैन यार्ड लाइन 3 में एंट्री कर रही थी और लदे हुए ट्रकों में से एक पर लगा कपड़ा ऊपर से गुजर रहे हाईटेंशन बिजली के तार से टकरा गया.
Read also- Chhattisgarh: कोंडागांव में दर्दनाक हादसा, करंट लगने से तीन लोगों की मौत
तत्काल सूचना मिलने पर बिजली आपूर्ति बंद करने के बाद, आरपीएफ उज्जैन के एएसआई साजिद हुसैन ने अपने कर्मचारियों के साथ स्टेशन के हाइड्रेंट सप्लाई से आग बुझाई।आग पर सुबह लगभग 9:52 बजे काबू पा लिया गया और किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित नहीं हुई है।प्रत्यक्षदर्शी विश्वजीत ने बताया कि सेना का ट्रक कुछ ले जा रहा था, तभी ट्रक का एक कपड़ा हाईटेंशन बिजली के तार से टकरा गया और ट्रक में आग लग गई.Fire In Ujjain Railway StationFire In Ujjain Railway StationFire In Ujjain Railway Station