(ललित नारायण कांडपाल) BJP: भारतीय जनता पार्टी ने अगले कुछ महीनों में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव के लिए प्रभारी और सह प्रभारी की नियुक्ति कर दिए है। बीजेपी ने बिहार चुनाव के लिए एक बार फिर कमान केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को सौंप दी है। इससे पहले धर्मेंद्र प्रधान को हरियाणा और उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की कमान दी जा चुकी है।BJP:
Read also- Sundargarh: ओडिशा में दर्दनाक हादसा, बस-ट्रक की टक्कर से छह की मौत
वही पार्टी ने आज बीजेपी ने बंगाल राज्य में होने वाले चुनाव को लेकर भी प्रभारी और सह प्रभारी की नियुक्ति कर दी है। पार्टी ने भूपेंद्र यादव को बंगाल चुनाव के लिए प्रभारी बनाया है, जबकि उनके साथ त्रिपुरा के पूर्व सीएम विप्लव देव को सह प्रभारी बनाया है। पिछले बंगाल विधानसभा चुनाव में पार्टी मुख्य विपक्षी दल बनकर उभरा था। इस बार पार्टी सत्ता पाने के लक्ष्य के साथ अभी से चुनाव में जुटने जा रही है। बंगाल में अगले साल मार्च में चुनाव होने हैं।BJP:
Read also- Gujrat News: सोशल मीडिया पर पोस्ट को लेकर दुकानों में तोड़फोड़ और पथराव, 60 लोग हिरासत में
पार्टी ने इसी तरह दक्षिण भारत के राज्य तमिलनाडु के लिए अपने प्रभारी और सह प्रभारी को नियुक्त कर दिया है। पार्टी ने पश्चिम बंगाल की कमान पार्टी के उपाध्यक्ष बैजयंत पांडा को दी है। बैजयंत पांडा के साथ पार्टी ने केंद्रीय मंत्री मुरलीधर मोहले को सह प्रभारी की जिम्मेदारी दी है। पार्टी अगले साल होने वाले चुनाव के लिए अभी से की जा रही नियुक्ति ये बता रही है कि पार्टी सभी चुनावी राज्यों में अपनी तैयारी पूरी करना चाहती है। अब देखना होगा कि प्रभारी नियुक्त होने के बाद बिहार के चुनावी माहौल में क्या कुछ तेजी आती है। BJP: