Israel: गाजा में हवाई हमलों में 44 लोगों की मौत, इजराइल ने संघर्ष विराम की मांग को नजरंदाज किया

Israel: गाजा में इजराइली हमलों में कम से कम 44 लोगों की मौत हो गई। स्वास्थ्य अधिकारियों ने यह जानकारी दी।इजराइल पर संघर्ष विराम का अंतरराष्ट्रीय दबाव बढ़ रहा है, हालांकि प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू युद्ध जारी रखने पर अड़े हुए हैं। अल-अवदा अस्पताल के कर्मचारियों के अनुसार, मृतकों में नुसेरात शरणार्थी शिविर के एक घर में रह रहे एक ही परिवार के नौ लोग शामिल हैं।शव अल-अवदा अस्पताल लाए गए थे। नासिर अस्पताल अनुसार, विस्थापितों के लिए बने एक तंबू पर हुए हमले में पांच अन्य लोग मारे गए।Israel

Read also- Asia Cup: टॉस के समय पहली बार दोनों कप्तानों ने अपने-अपने देशों के पूर्व खिलाड़ियों से बात की

इजराइल की सेना ने कहा कि उसे दक्षिणी गाजा में शनिवार को गोलीबारी में किसी के मारे जाने की जानकारी नहीं है और उसने हवाई हमलों के बारे में तत्काल कोई टिप्पणी नहीं की।गाजा शहर के शिफा अस्पताल के निदेशक ने ‘एसोसिएटेड प्रेस’ को बताया कि वहां की चिकित्सा टीम इस बात को लेकर चिंतित है कि इजराइली टैंक अस्पताल के आसपास पहुंच रहे हैं, जिससे उस अस्पताल तक पहुंच बाधित हो रही है, जहां 159 मरीज़ों का इलाज किया जा रहा है।डॉ. मोहम्मद अबू सेल्मिया ने कहा, ‘‘बमबारी एक पल के लिए भी नहीं रुकी।” उन्होंने बताया कि हेलोऊ अस्पताल में समयपूर्व जन्मे 14 शिशुओं का इनक्यूबेटर में उपचार किया जा रहा है।Israel 

Read also- London: खूबसूरत हस्तशिल्प, शानदार पंडाल… प्रवासियों भारतीय ने धूमधाम से आयोजित किया दुर्गा पूजा समारोह

हालांकि, वहां नवजात गहन देखभाल के प्रमुख डॉ. नासिर बुलबुल ने कहा कि अस्पताल का मुख्य द्वार भवन के ऊपर उड़ रहे ड्रोन के कारण बंद कर दिया गया था। इससे कुछ घंटे पहले नेतन्याहू ने शुक्रवार को संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित करते हुए कहा था कि इजराइल को गाजा में हमास का खात्मा करना है।इजराइल के अलग-थलग पड़ने के कारण उसपर युद्ध को खत्म करने के लिए अंतरराष्ट्रीय दबाव बढ़ रहा है। फलस्तीनी राष्ट्र को मान्यता देने का फैसला करने वाले देशों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। हालांकि, इजराइल ने इस मान्यता को खारिज कर दिया है। विभिन्न देश अमेरिकी राष्ट्रपति से अनुरोध कर रहे हैं कि वह इजराइल पर संघर्ष विराम का दबाव डालें।Israel

शुक्रवार को ट्रंप ने व्हाइट हाउस में पत्रकारों से कहा था कि उन्हें लगता है कि अमेरिका गाजा में संघर्ष विराम करवाने के करीब पहुंच गया है, जिसके तहत बंधकों की वापसी होगी और युद्ध खत्म होगा। ट्रंप और नेतन्याहू सोमवार को मुलाकात करेंगे।ट्रंप ने शुक्रवार को सोशल मीडिया पर कहा था कि गाजा को लेकर पश्चिम एशिया के देशों के साथ सकारात्मक और गहन बातचीत जारी है।Israel

अल-अहली अस्पताल के अनुसार शनिवार सुबह हुए हमलों में गाजा शहर के तुफाह इलाके में एक घर ध्वस्त हो गया, जिसमें कम से कम 11 लोग मारे गए।अस्पताल के अनुसार, मरने वालों में से आधे से अधिक महिलाएं और बच्चे थे। शिफा अस्पताल के अनुसार, शाती शरणार्थी शिविर में घरों पर हुए हवाई हमले में चार अन्य लोग मारे गए। नासिर और अल अवदा अस्पतालों के अनुसार, दक्षिणी और मध्य गाजा में सहायता की तलाश में निकले छह अन्य फलस्तीनी इजरायली गोलीबारी में मारे गए।Israel

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *