श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने जम्मू कश्मीर के रियासी जिले में त्रिकुटा पहाड़ियों पर स्थित गुफा मंदिर की तीर्थयात्रा मौसम खराब रहने के पूर्वानुमान के मद्देनजर पांच से सात अक्टूबर तक स्थगित करने की घोषणा की है। Vaishno Devi
Read Also: चंडीगढ़ पुलिस ने नकली नोटों के रैकेट का किया भंडाफोड़, लाखों के नकली नोट किए जब्त
मौसम विभाग ने जम्मू-कश्मीर में मौसम खराब होने का पूर्वानुमान जताया है, जिसके चलते श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने 5 से 7 अक्टूबर तक वैष्णो देवी यात्रा स्थगित करने का फैसला लिया है। अधिकारियों ने बताया है कि नवरात्र के दौरान 1.70 लाख से अधिक तीर्थयात्रियों ने वैष्णो देवी मंदिर में दर्शन किए और यात्रा अभी सुचारू रूप से चल रही है। Vaishno Devi
बता दें, इससे पहले भी मौसम खराब होने के चलते वैष्णो देवी यात्रा स्थगित हुई थी। फिलहाल श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘भारत मौसम विज्ञान विभाग द्वारा जारी मौसम संबंधी परामर्श के मद्देनजर, वैष्णो देवी यात्रा 5 से 7 अक्टूबर तक स्थगित रहेगी।’’ Vaishno Devi