Sneh Milan 2025: ओम बिरला की मौजूदगी में नई दिल्ली में हाड़ौती समाज का 6वां स्नेह मिलन समारोह आयोजित

Sneh Milan 2025
Sneh Milan 2025: भारतरत्न डॉ. एस. सी. सुब्रह्मण्यम ऑडिटोरियम, ICAR पूसा केंद्र में हाड़ौती समाज का 6वां स्नेह मिलन समारोह भव्य रूप से आयोजित हुआ, जिसमें दिल्ली और देशभर से बड़ी संख्या में हाड़ौती बंधु एकत्रित हुए। Sneh Milan 2025
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा — हाड़ौती क्षेत्र की समृद्ध परंपराएँ, संस्कृति और इतिहास आज दिल्ली की धरती पर इस स्नेह मिलन के माध्यम से जीवंत हो उठे हैं। कोटा, बूँदी, बारां और झालावाड़ की भूमि शौर्य, कला और लोकसंस्कृति की अनमोल विरासत लिए हुए है।” Sneh Milan 2025
ओम बिरला ने कहा, हाड़ौती समाज की असली ताकत उसकी संस्कृति, सामाजिक समरसता और एकता में निहित है। हमारे युवा शिक्षा, रोजगार और सामाजिक कल्याण के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभाते हुए समाज और राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं।

Read Also: Starmer In India: 8 से 9 अक्टूबर को भारत के दौरे पर रहेंगे UK के PM स्टार्मर

लोकसभा अध्यक्ष ने आगे कहा, विजयादशमी और दीपावली जैसे पर्व केवल उत्सव नहीं, बल्कि सत्य, अनुशासन और सामाजिक न्याय का सन्देश देते हैं। ये पर्व हमें हमारे वीरों के गौरव और सांस्कृतिक परंपराओं की स्मृति कराते हैं। Sneh Milan 2025
उन्होंने कहा ,इस स्नेह मिलन समारोह ने यह सशक्त संदेश दिया है कि एकजुटता, सेवा और समरसता ही समाज और राष्ट्र के विकास की वास्तविक शक्ति हैं। दिल्ली में रहकर भी हाड़ौती समाज अपने मूल्यों, संस्कारों और संस्कृति को जीवंत रख रहा है — और यही राष्ट्र की समग्र समृद्धि की आधारशिला है। Sneh Milan 2025
आयोजकों को साधुवाद देते हुए लोकसभा अध्यक्ष ने कहा -इस आयोजन ने हमें यह स्मरण कराया कि हमारी वीरता, संस्कृति और परंपराएँ ही हमारी असली ताकत हैं। इन्हें जीवित रखकर हम अपनी आने वाली पीढ़ियों को सशक्त, अनुशासित और आत्मनिर्भर बना सकते हैं। Sneh Milan 2025

Read Also: Government Anniversary: 17 अक्टूबर को सरकार के एक वर्ष पूरे होने पर सोनीपत में आयोजित होने वाले विशेष कार्यक्रम में शामिल होंगे PM मोदी

बिरला ने यह भी कहा स्नेह मिलन केवल सांस्कृतिक उत्सव नहीं, बल्कि हमारी साझा पहचान, सामाजिक जिम्मेदारी और भाईचारे की अनुभूति का अवसर है। हम सब मिलकर अपने समाज और राष्ट्र के लिए नए संकल्प लें और इसे और अधिक मजबूत बनाएं।
इसके साथ ही लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने आह्वान करते हुए कहा जब आप दीपावली पर अपने-अपने गाँव लौटें, तो अपने गाँव की समस्याओं, कमियों और मूलभूत आवश्यकताओं को समझें, उन्हें चिन्हित करें और समाधान के लिए मिलकर प्रयास करें। यदि किसी क्षेत्र में सुधार की आवश्यकता हो तो मुझे अवगत कराएँ — मैं व्यक्तिगत रूप से उस दिशा में पूर्ण सहयोग और सहायता प्रदान करूँगा। Sneh Milan 2025
हमारा साझा उद्देश्य यही है कि हाड़ौती का हर गाँव विकसित हो, आत्मनिर्भर बने, और गाँवों के विकास से ही भारत के विकास का स्वप्न साकार हो सकता है। मैं पूर्ण समर्पण भाव से हाड़ौती क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए तत्पर हूँ और इसके लिए निरंतर कार्य कर रहा हूँ। Sneh Milan 2025

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *