तमिलनाडु के कांचीपुरम जिले में दवा कंपनी श्रीसन फार्मा के मालिक को कंपनी द्वारा उत्पादित कोल्ड्रिफ(Coldrif) कफ सिरप की वजह से मध्य प्रदेश में 20 से ज्यादा बच्चों की मौत के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया है। देश के कई राज्यों में ये कफ सिरप बैन भी कर दिया गया है।
Read Also: श्रीलंका की नौसेना ने 47 भारतीय मछुआरों को किया गिरफ्तार
आपको बता दें, कोल्ड्रिफ कफ सिरप विवाद के चलते मध्य प्रदेश और तमिलनाडु पुलिस ने श्रीसन फार्मास्युटिकल्स के मालिक जी रंगनाथन को चेन्नई से गिरफ्तार किया है। कंपनी श्रीसन फार्मा पर आरोप है कि उन्होंने सिरप के उत्पादन में जहरीला रसायन डाइएथिलीन ग्लाइकॉल का इस्तेमाल किया, जो फार्मास्यूटिकल्स में प्रतिबंधित है। इसकी वजह से कई मासूमों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा है। Coldrif
Read Also: भारत दौरे पर दिल्ली आए अफगानिस्तान के विदेश मंत्री मुत्तकी
तमिलनाडु सरकार ने केंद्र सरकार को 26-पेज की रिपोर्ट सौंपी है, जिसमें कहा गया है कि कंपनी ने कई नियमों का उल्लंघन किया। रिपोर्ट में ये भी खुलासा हुआ कि उत्पादन प्रक्रिया में 350 से ज्यादा खामियां पाई गईं। Coldrif कंपनी के मालिक रंगनाथन को चेन्नई से गिरफ्तार किया गया है और उन्हें अदालत में पेश किया जाएगा। दोषी पाए जाने पर उन्हें कम से कम 10 साल की जेल और 10 लाख रुपये का जुर्माना हो सकता है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter