Modi-Starmer Summit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुंबई में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर के साथ द्विपक्षीय वार्ता की है।दोनों नेताओं ने व्यापारिक सौदों को लेकर अहम बातचीत की है। वहीं सुरक्षा रणनीति और अन्य मुद्दों पर भी अहम चर्चा हुई है। Modi-Starmer Summit
मुंबई के राज भवन मे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर का गर्मजोशी से स्वागत किया। यह स्टार्मर की भारत की पहली आधिकारिक यात्रा है, दोनों नेताओं ने व्यापार को मुख्य फोकस बनाते हुए विस्तृत चर्चा की, जिसमें हाल ही में हस्ताक्षरित भारत-ब्रिटेन फ्री ट्रेड एग्रीमेंट (FTA) की तेजी से लागू करने पर जोर दिया गया। Modi-Starmer Summit
प्रधानमंत्री मोदी ने ट्विटर पर स्टार्मर का स्वागत करते हुए कहा, “यह ऐतिहासिक यात्रा हमारे साझा विजन को मजबूत करेगी – एक मजबूत और समृद्ध भविष्य के लिए।” स्टार्मर ने भी कहा, “यह व्यापारिक सौदा विकास के द्वार खोल रहा है, और आज के ऐलान एक नई सहयोग की शुरुआत हैं।”
Read Also: Infrastructure Development: PHDCCI के 120वें वार्षिक सत्र में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया संबोधित
चर्चा का मुख्य केंद्र व्यापारिक सौदा रहा, जो जुलाई 2025 में पीएम मोदी की ब्रिटेन यात्रा के दौरान फाइनल हुआ था। यह भारत का सबसे व्यापक व्यापार समझौता है, जो द्विपक्षीय व्यापार को नई ऊंचाइयां देगा। Modi-Starmer Summit
वही वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल और ब्रिटिश ट्रेड मंत्री पीटर काइल की बैठक में एडवांस्ड मैन्युफैक्चरिंग, डिजिटल ट्रेड, क्लीन एनर्जी और सर्विसेज सेक्टरों में करीबी सहयोग पर सहमति बनी है। ब्रिटेन की सबसे बड़ी व्यापारिक मिशन के साथ 100 से अधिक कंपनियां भारत आईं, जिसमें रोल्स-रॉयस जैसे दिग्गज शामिल हैं, जिन्होंने भारत को अपना ‘होम मार्केट’ घोषित किया है। Modi-Starmer Summit
व्यापार के अलावा, दोनों नेताओं ने सुरक्षा रणनीति पर गहन चर्चा की है। ‘विजन 2035’ रोडमैप के तहत रक्षा, सुरक्षा, क्रिटिकल टेक्नोलॉजीज, जलवायु और ऊर्जा, स्वास्थ्य, शिक्षा तथा लोगों-से-लोगों के संबंधों को मजबूत करने पर फोकस रहा। जुलाई 2024 में लॉन्च हुई टेक्नोलॉजी सिक्योरिटी इनिशिएटिव को आगे बढ़ाने पर सहमति बनी। दोनों देशों ने आतंकवाद के किसी भी प्रारूप के निंदा की है साथ ही पहलगाम आतंकी हमले की निंदा की गई है।
Read Also: India UK Relations: भारत-ब्रिटेन संबंधों में नई ऊर्जा आ गई है- प्रधानमंत्री मोदी
हालांकि, रूस-यूक्रेन मुद्दे पर ब्रिटेन ने भारत की रणनीतिक स्वतंत्रता का सम्मान जताया, लेकिन स्टार्मर ने हल्के-फुल्के अंदाज में कहा कि वे व्लादिमीर पुतिन को जन्मदिन की बधाई नहीं देंगे। दोनों नेता दोपहर में CEO फोरम में शामिल हुए, जहां फिनटेक और इनोवेशन पर कीनोट स्पीच दी। पीएम मोदी ने कहा, “भारत और ब्रिटेन की साझेदारी वैश्विक चुनौतियों का सामना करने के लिए मजबूत नींव बनेगी।” Modi-Starmer Summit
यह मुलाकात भारत को 2028 तक दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने के सपने को बल देगी। स्कॉच व्हिस्की जैसे सेक्टर्स को भी बूस्ट मिलेगा, जो ब्रिटेन में नौकरियों का सृजन करेगा। कुल मिलाकर,ब्रिटिश पीएम की यह यात्रा दोनों देशों के द्विपक्षीय संबंधों में एक नया अध्याय जोड़ती है।