भारत के कृषि क्षेत्र में एक नई पहल करते हुए पीएम मोदी 11 अक्टूबर को दलहन आत्मनिर्भरता मिशन और पीएम धन-धान्य कृषि योजना की शुरुआत करेंगे। केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस मौके पर आज बड़ी घोषणाए की है। पीएम मोदी 11 अक्टूबर को दिल्ली राष्ट्रीय कृषि विज्ञान परिसर पूसा, से “पीएम धन-धान्य कृषि योजना” और “दलहन आत्मनिर्भरता मिशन” का शुभारंभ करेंगे। कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान
पीएम मोदी के कार्यक्रम की जानकारी देते हुए केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज दिल्ली के राष्ट्रीय मीडिया केंद्र में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि देश को दलहन के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने के लिए राष्ट्रीय दलहन मिशन को लॉन्च किया जा रहा है।
इस मौके पर देश मे दलहन आत्मनिर्भता मिशन और प्रधानमंत्री धन धान्य कृषि योजना को लेकर केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बड़ी घोषणा की है।
Read Also: Modi-Starmer Summit: व्यापार से सुरक्षा तक मजबूत होती भारत-ब्रिटेन साझेदारी
कृषि मंत्री ने कहा कि दलहन उत्पादन में आत्मनिर्भरता का लक्ष्य हासिल करने के लिए उत्पादन को बढ़ाना,अनुसंधान और विकास, अच्छे बीजो का विकास किया जाएगा। जलवायु अनुकूल किट विकसित की जाएगी। किसानों को 126 लाख कुंतल बीज फ्री में बांटे जाएंगे। 1 हजार प्रसंस्करण इकाइयों को लगाया जाएगा। हम सभी राज्यों के साथ मिलकर काम करेंगे। कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान
वही कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जानकारी दी है कि कम उत्पादकता वाले जिलों के किसानों को बढ़ावा दिया जाएगा 100 जिलों को चयनित किया गया है।उन्हें पीएम धन्यधान्य कृषि योजना के दायरे में लाया जाएगा। कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान
कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि पीएम मोदी जब इन योजनाओं की शुरुआत करेंगे इस अवसर पर प्रधानमंत्री दवा कृषि अवसंरचना कोष, पशुपालन, मत्स्य पालन एवं खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र की 2100 से अधिक परियोजनाओं का उदवाटन एवं शिलान्यास भी किया जाएगा। कुल र42,000 करोइ रूपये से अधिक की इन योजनाओं के माध्यम से देश के लाखों किसानों के जीवन में समृद्धि और खुशहाली का नया दौर आएगा।
Read Also: Infrastructure Development: PHDCCI के 120वें वार्षिक सत्र में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया संबोधित
इस कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कृषिक्षेत्र ेंउत्कृष्ट योगदान देने वाले किसानों, किसान उत्पादक संगठनों (FPOS), सहकारी समितियों और तकनीकी नवाचारों को सम्मानित करेंगे। इस अवसर पर प्रधानमंत्री ‘द्वारा देशभर में कृषि और ग्रामीण विकास से जुडी कई महत्वपूर्ण उपलब्धियों का भी जिक्र किया जायेगा। कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान
कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि इन योजनाओं से भारत आने वाले वर्षों में न केवल खाद्य सुरक्षा को मजबूत करेगा बल्कि दलहन उल्पादन में आत्मनिर्भरता भी प्राप्त करेगा। कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान