कमिंस के नहीं उबरने पर एशेज में स्मिथ करेंगे ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी- अध्यक्ष जॉर्ज बेली 

Steve Smith Ashes Captain, Steve Smith Ashes captain, Pat Cummins injury Ashes, Australia Test captaincy Ashes, Steve Smith to lead Australia Ashes, Ashes Test series 2023 captaincy, Pat Cummins back injury for Ashes, George Bailey statement Steve Smith captain, Who will captain Australia in Ashes 2025
Steve Smith Ashes Captain : चयन समिति के अध्यक्ष जॉर्ज बेली ने पुष्टि की है कि अगर रेगुलर टेस्ट कप्तान पैट कमिंस अपनी पीठ की चोट से उबर नहीं पाते हैं, तो स्टीव स्मिथ इस साल एशेज में ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी करेंगे।इस चोट की वजह से कमिंस रविवार को पर्थ में पहले वनडे से भारत के खिलाफ शुरू होने वाली सीमित ओवरों की श्रृंखला से बाहर हो गए हैं।

Read also- पाकिस्तान की एक-एक इंच जमीन ‘ब्रह्मोस’ की रेंज में है: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

उनके 21 नवंबर से पर्थ में शुरू होने वाले पहले एशेज टेस्ट में भी खेलने के आसार नहीं है और ऐसे हालात में पूर्व कप्तान स्मिथ ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी करेंगे।’सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड’ ने बेली के हवाले से कहा अगर पैट नहीं खेलते हैं तो स्मज (स्मिथ) कप्तान होंगे। हमारे लिए यह हमेशा की तरह है। यह फॉर्मूला काम कर गया है। Steve Smith Ashes Captain 

Read also- IND vs AUS: रोहित और विराट से मेरे रिश्ते में कुछ नहीं बदला है- कप्तान शुभमन गिल

टीम के साथ रहेंगे कमिंस- बेली ने कहा है कि अगर कमिंस पहला टेस्ट मैच नहीं भी खेलते हैं तो भी वह टीम के साथ रहेंगे। उन्होंने कहा, “चाहे वह खेलें या नहीं कमिंस टीम के साथ रहेंगे क्योंकि अगर वह नहीं खेलेंगे तो टीम के साथ रिहैब करेंगे और गेंदबाजी अभ्यास करेंगे। वह टीम के साथ रहेंगे। कप्तान और उप-कप्तानों का एक साथ काम करना जारी रहेगा। Steve Smith Ashes Captain Steve Smith Ashes Captain Steve Smith Ashes Captain Steve Smith Ashes Captain 

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *