देशभर में बीते दिन छठ महापर्व के संध्या अर्घ्य के बाद आज चौथे दिन श्रद्धालु उगते सूर्य को अर्घ्य देकर त्योहार मना रहे हैं। इस दौरान श्रद्धालुओं में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। देश की राजधानी दिल्ली समेत विशेषकर बिहार में इस पर्व की एक अलग की छटा देखने को मिल रही है। Chhath
Read Also: सरकार ने 5,532 करोड़ रुपये की परियोजनाओं को दी हरी झंडी, इस सेक्टर को मिलेगा बूस्ट
आपको बता दें, देश की राजधानी दिल्ली के यमुना घाटों समेत बिहार की राजधानी पटना में आज हजारों श्रद्धालु गंगा तट पर बने घाटों में आस्था और भक्ति के साथ पारंपरिक रूप से उगते सूर्य को अर्घ्य देकर छठ महापर्व मना रहे हैं। पटना में चिराग पासवान समेत अन्य नेता अपने परिवार के साथ छठ पर्व मना रहे हैं। वहीं दिल्ली के यमुना किनारे स्थित हाथी घाट, कालिंदी कुंज घाट, वासुदेव घाट भी श्रद्धालुओं से खचाखच भरा हुआ है। हाथी घाट पर दिल्ली CM रेखा गुप्ता ने भी पूरी श्रद्धा और भक्ति के साथ उगते सूर्य को अर्घ्य दिया है। वहीं वासुदेव घाट पर छठ पूजा में आज PM मोदी भी शामिल हो सकते हैं। Chhath
इसके अलावा चंडीगढ़ के सेक्टर-42 में भी झील पर उगते सूर्य को अर्घ्य देने के लिए भारी भीड़ उमड़ी है। कई श्रद्धालुओं ने बेहतर व्यवस्था के लिए प्रशासन की तारीफ की है। उत्तर प्रदेश के वाराणसी में भी आज भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने त्योहारी परिधानों में अस्सी घाट पर उगते सूर्य को अर्घ्य दिया है। व्रतियों ने कहा कि उन्हें पवित्र त्योहार मनाने और अपने प्रियजनों के कल्याण और लंबी उम्र की पूजा करने का बेसब्री से इंतजार था। वहीं उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में श्रद्धालुओं ने आसन नदी के किनारे छठ पूजा की और उगते सूर्य को अर्घ्य दिया है। चार दिन तक चलने वाला छठ महापर्व मंगलवार को संपन्न हो रहा है। इस दिन श्रद्धालु उगते सूर्य और छठी मैया को अंतिम अर्घ्य अर्पित करके पारण ग्रहण करते हैं। Chhath
