Ballia Accident : उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के बांसडीह कोतवाली क्षेत्र में मंगलवार की देर रात एक तेज रफ्तार बोलेरो के अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा जाने की घटना में दो युवकों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए। पुलिस ने इसकी जानकारी दी। Ballia Accident Ballia Accident Ballia Accident
Read also- दिल्ली की वायु गुणवत्ता लगातार दूसरे दिन ‘गंभीर’, न्यूनतम तापमान 10.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया
पुलिस ने बताया कि घायल युवकों को वाराणसी में भर्ती कराया गया है। थाना प्रभारी प्रवीन कुमार सिंह ने बुधवार को बताया कि हादसे में जान गंवाने वाले युवकों की पहचान विशाल कुमार (21) और सत्यम (22) के तौर पर की गई है और उनके शवों को कब्जे में लेकर सदर अस्पाल भेज दिया गया है। Ballia Accident
Read also- Ghaziabad Accident : गाजियाबाद में तेज रफ्तार बाइक खड़े ट्रक से टकराई, तीन की मौत
पुलिस के अनुसार पर्वतपुर–घेराई मार्ग पर दिवाकरपुर गांव में मंगलवार को देर रात्रि लगभग दस बजे एक तेज रफ्तार बोलेरो सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई।उन्होंने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा, जहां दो ने दम तोड़ दिया।उन्होंने बताया कि बोलेरो में सवार सभी पांच युवक नशे में थे। उन्होंने बताया कि आगे की कार्रवाई की जा रही है।
