भावनात्मक रूप से कठिन दौर से गुजर रहे देओल परिवार को अकेला छोड़ दे मीडिया- करण जौहर

Dharmendra health, veteran actor Dharmendra, Dharmendra illness news, Bollywood actor Dharmendra health update, Dharmendra 89 years old health, fans concerned about health, Indian cinema legend Dharmendra health status, Dharmendra latest health condition"

Dharmendra health : फिल्म निर्माता करण जौहर ने अस्वस्थ अभिनेता धर्मेंद्र को लेकर मीडियाकर्मियों के जमावड़े की गुरुवार को आलोचना की और उनसे इस भावनात्मक रूप से कठिन दौर से गुजर रहे देओल परिवार को अकेला छोड़ने का आग्रह किया।जौहर ने ‘इंस्टाग्राम’ पर पर एक नोट साझा किया और कहा, ‘‘एक जीवित दिग्गज कलाकार, जिन्होंने हमारे सिनेमा में इतना बड़ा योगदान दिया’’ उनका लगातार मीडिया कवरेज करना ‘दिल तोड़ने वाला’ है।Dharmendra health

Read also- Jubilee Hills By Election Result : जुबली हिल्स विधानसभा उप-चुनाव के लिए मतगणना शुरू

उन्होंने कहा कि जब शिष्टाचार और संवेदनशीलता हमारे दिलों व हमारे कृत्यों से दूर हो जाती है तब हम बर्बाद हो जाते हैं। कृपया परिवार को अकेला छोड़ दें। वे पहले से ही भावनात्मक रूप से बहुत संघर्ष कर रहे हैं।फिल्म निर्माता ने कहा, “हमारे सिनेमा में इतना बड़ा योगदान देने वाले एक जीवित दिग्गज के लिए पपराजी और मीडिया का तमाशा देखना बेहद दुखद है। यह कवरेज नहीं, बल्कि अनादर है.Dharmendra health Dharmendra health Dharmendra health

Read also- S.Jaishankar UN Meeting : विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस से मुलाकात की

धर्मेंद्र (89) को कुछ दिन तक ब्रीच कैंडी अस्पताल में रहने के बाद बुधवार सुबह छुट्टी दे दी गई और उपचार के लिए घर भेज दिया गया।पिछले दो दिन से मीडियाकर्मी अस्पताल और देओल के घर के बाहर डेरा डाले रहे, जिसके कारण परिवार ने निजता का सम्मान करने की अपील की। इससे पहले गुरुवार को अभिनेता सनी देओल ने अपने जुहू स्थित घर के बाहर जमा हुए फोटोग्राफरों से नाराजगी जताई।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *