Sports News: विश्व चैंपियन मीनाक्षी हुड्डा ने एक बार फिर अपना दमखम दिखाते हुए वर्ल्ड बॉक्सिंग कप फाइनल्स 2025 में स्वर्ण पदक अपने नाम किया। उन्होंने उज्बेकिस्तान की फोजीलोवा को 5–0 के एकतरफा अंतर से हराकर शानदार जीत दर्ज की। अपने सफर पर मीनाक्षी हुड्डा ने कहा कि उत्कृष्टता को बनाए रखना उसे हासिल करने से कहीं अधिक चुनौतीपूर्ण होता है।
Read also- Bigg Boss 19: तान्या मित्तल और फरहाना भट्ट के बीच तीखी बहस के बाद रिश्ते में खटास
उन्होंने कहा, “वर्ल्ड चैंपियन बनना आसान है, लेकिन उस मुकाम को बनाए रखना मुश्किल।” मीनाक्षी हुड्डा ने जोर कहा कि वो अपनी सीमाओं को और आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।घरेलू सपोर्ट से उत्साहित होकर, मीनाक्षी ने टूर्नामेंट में हर बाउट में अपना दबदबा बनाया और अपने सभी मैच एकमत से जीते।Sports News:
Read also- Bigg Boss 19 Family Week: प्रणित मोरे के भाई प्रयाग ने घर में ली एंट्री, घरवालों के साथ की मस्ती
उन्होंने कहा, “मैं इसमें हिस्सा लेने के लिए बहुत मोटिवेटेड थी क्योंकि ये भारत में हो रहा था। यहां क्राउड का सपोर्ट शानदार है और मुझे खुशी है कि मैं अपने देश के लिए एक और गोल्ड मेडल जीत सकी।”आपको बता दें कि इस बार विश्व चैंपियन का आयोजन ग्रेटर नोएड़ा में किया गया है। Sports News:
