Tejas: दुबई एयरशो में एक उड़ान प्रदर्शनी के दौरान शुक्रवार को विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। भारतीय एचएएल तेजस विमान स्थानीय समयानुसार दोपहर दो बजकर 10 मिनट पर एक उड़ान प्रदर्शनी के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया।ये अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है कि पायलट विमान से बाहर निकला या नहीं। दुर्घटना के बाद हवाई अड्डे के ऊपर काले धुएं का गुबार दिखा। एयरशो के लिए उमड़ी भीड़ में महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे।Tejas
Read Also: इन्फ्लुएंसर ओरी ने मादक पदार्थ मामले में पुलिस के सामने पेश होने के लिए 25 नवंबर तक का समय मांगा
तेजस फाइटर जेट के क्रैश होने के बाद दुबई में एयर शो को रोका दिया गया है। भारतीय वायुसेना ने बताया कि इसमें जेट में सवाल पायलट की मौत हो गई। आपको बता दें कि 24 साल के इतिहास में यह सिर्फ दूसरा मामला है जब भारतीय लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ है एयर शो में तेजस विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने की भारतीय वायुसेना ने पुष्टि कर दी है।फिलहाल इस मामले में विस्तृत जानकारी जुटाई जा रही है। इससे पहले भी तेजस विमान 12 मार्च 2024 को जैसलमेर में दुर्घटनाग्रस्त हुआ था। उस पायलट सुरक्षित रूप से बाहर निकलने में कामयाब रहे थे। Tejas
Read Also: परिवार की मर्जी के खिलाफ शादी करने पर युवती की हत्या, भाई समेत 4 गिरफ्तार
भारतीय वायुसेना ने अपने एक्स हैंडल पर जारी बयान में कहा, भारतीय वायुसेना को जानमाल के नुकसान पर गहरा दुख है और इस दुख की घड़ी में वो शोक संतप्त परिवार के साथ मजबूती से खड़ा है।दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए एक कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी गठित की जा रही है। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है। Tejas
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
