Saharanpur News : उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में शादी कार्ड का पारंपरिक कारोबार इन दिनों मंदा पड़ा है, जिसकी वजह है शादी कार्ड का डिजिटलाइजेशन हो जाना।शादियों का मौसम शुरू हो चुका है लेकिन प्रिंटर प्रेस के कारोबारी और कार्ड निर्माताओं का कहना है कि उनके ऑर्डर्स में भारी गिरावट आई है क्योंकि लोग फिजिकल कार्डों कि जगह डिजिटिल निमंत्रण कार्ड देना ज्यादा पसंद कर रहे हैं।Saharanpur News Saharanpur News
Read also-सीमा पार से मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, 50 किलोग्राम हेरोइन बरामद
उनका कहना है कि शादी कार्ड की प्रिंटिंग में भारी गिरावट आई है जिसकी वजह से कई पुराने व्यवसाय बंद होने की कगार पर पहुंच गए हैं।दरअसल ग्राहकों का कहना है कि डिजिटल निमंत्रण कार्ड से उन्हें काफी सहूलियत होती है जैसे कार्ड को दूर बैठे किसी भी शख्स को आसानी से पहुंचाना और खर्चों में कमी के साथ ही कार्ड वितरण जैसी समस्या से छुटकारा मिलता है।Saharanpur News Saharanpur News Saharanpur News
Read also- Delhi Crime News: एक्सटेंशन में 12 वर्षीय नाबालिग लड़की का मिला शव, हत्या की आशंका
हालांकि, कुछ शादी कार्ड कारोबारियों का कहना है कि वक्त बदल गया है और कुल ऑर्डर में तो गिरावट आई है, लेकिन अब कस्टमाइज्ड बॉक्स-स्टाइल कार्ड की मांग भी बढ़ रही है।डिजिटलीकरण की वजह से बाजार में बदलाव आया है, इसलिए कई पारंपरिक प्रिंटर और कार्ड निर्माता डिजिटल कार्ड और ई-निमंत्रण सेवाएं भी ग्राहकों को उपलब्ध करा रहे हैं, ताकि उनका कारोबार बचा रहे।
