मराठी सिनेमा की स्टार मुक्ता बर्वे अब बॉलीवुड और ओटीटी पर आजमाना चाहती हैं किस्मत

Actress Mukta Barve, Mukta Barve, Actress, Mukta Barve, Nach Ga Ghume, Marathi Actress, struggling days, Dadar station, Rush in Mumbai Local"

 Actress Mukta Barve : मराठी अभिनेत्री मुक्ता बर्वे हाल ही में अपनी बातों को लेकर सुर्खियों में रहती हैं इन दिनों मुक्ता बर्वे ने एक बयान दिया हैं जिसमें उन्होंने कहा कि वो हिंदी फिल्मों के साथ-साथ ओटीटी सीरीज में भी एक्टिंग करना चाहती हैं और कुछ समय से ऑडिशन दे रही हैं। अपने दो दशक लंबे करियर में, एक्टर ने थिएटर से लेकर टीवी और फिल्मों तक, कई मीडियम में एक्टिंग की है। उन्होंने “चकवा”, “फाइनल ड्राफ्ट”, “कबड्डी कबड्डी”, “डबल सीट” और “बंदिशाला” जैसी फिल्मों में अपनी बारीक परफॉर्मेंस के लिए काफी तारीफें बटोरी हैं। Actress Mukta Barve  Actress Mukta Barve 

Read also- IND vs SA 2nd Test : पहले सत्र में विकेट नहीं ले पाए भारतीय गेंदबाज, टी ब्रेक तक दक्षिण अफ्रीका के 6 विकेट पर 316 रन

46 साल की एक्टर ने इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया (आईएफएफआई) के रेड कार्पेट पर पीटीआई को बताया, “मैं हिंदी फिल्में और सीरीज करने के लिए तैयार हूं, मैं इसके लिए एक्साइटेड हूं। मैं कोशिश कर रही हूं और बहुत सारे ऑडिशन दे रही हूं। मैं इसके लिए कुछ अच्छे कास्टिंग डायरेक्टर्स से बात कर रही हूं। मुझे उम्मीद है कि मुझे कुछ अच्छे रोल मिलेंगे, उम्मीद है कि मैं किसी दूसरी भाषा की फिल्म करूंगी। Actress Mukta Barve 

Read also-Coconut Water Side Effects : नारियल पानी पीने से पहले सावधान! ये लोग करें सेवन से परहेज

बर्वे यहां फिल्म गाला में “संभव” की स्क्रीनिंग के लिए आईं हैं, ये एक मिस्ट्री फिल्म है जो 21 नवंबर को रिलीज हुई थी।सचित पाटिल के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में प्रिया बापट और संदीप कुलकर्णी भी हैं।एक्टर ने कहा कि वो अपनी लेटेस्ट मराठी रिलीज को मिली क्रिटिक्स की तारीफ से बहुत खुश हैं और उम्मीद करती हैं कि ये बॉक्स ऑफिस पर सफल होगी। आईएफएफआई का 56वां एडिशन 28 नवंबर को खत्म होगा। Actress Mukta Barve 

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *