Bigg Boss: बिग बॉस 19 के आने वाले वीकेंड का वार एपिसोड में ग्लैमर और मस्ती का मिश्रण देखने को मिला, जब फातिमा सना शेख, विजय वर्मा और मनीष मल्होत्रा होस्ट सलमान खान के साथ अपनी रोमांटिक ड्रामा फिल्म गुस्ताख इश्क, जो 28 नवंबर को रिलीज हो रही है, को प्रमोट करने पहुंचे। एपिसोड की सबसे दिलचस्प बात तब हुई जब पूरी टीम एक मजेदार शायरी टास्क में शामिल हुई।Bigg Boss:
Read also- JK Weather: जम्मू कश्मीर में कोहरे का कहर, घाटी में सर्दी से बढ़ी ठिठुरन
विजय को शायरी बोलने के लिए कहा गया, तो उन्होंने हंसते हुए कहा, “इस शो की है वो आबरू, कि हम मिलना चाहते हैं घरवालों से रूबरू,” जिसे सुनकर सलमान ने खुश होकर कहा, “अरे वाह!”मस्ती आगे बढ़ी जब मनीष ने शहबाज से अंग्रेजी में शायरी बोलने को कहा। इस पर शहबाज ने मजाक करते हुए कहा, “आई फॉरगेट शायरी, दैट्स ऑल फॉर द डे” और इसे सुनकर सब हंसने लगे।
इस पल को और मजेदार बनाते हुए फातिमा ने अपनी फिल्म की थीम के बारे में ये कहकर छेड़ा कि “हमारी फिल्म में ना शायरी बहुत है” जिस पर सलमान ने कहा, “और थोड़ी सी गुस्ताखी भी है।”प्रणित ने शायरी बोर्ड पर लिखी एक मजेदार लाइन के साथ कमेंट किया, “ना दिल है ना अकल… एक काम कर, चल मुख्य द्वार से निकल।Bigg Boss:‘
Read also- चंडीगढ़ छीनने की साजिश?…आर्टिकल 240 संशोधन पर पंजाब में सियासी संग्राम
इसे जोर से पढ़ते हुए, उनसे पूछा गया कि वे इसे किसे डेडिकेट करेंगे और उन्होंने जवाब दिया, “दिल तो जिसमें नहीं है, वह तो फरहाना ही है,” उनके चेहरे को देखते हुए।सेगमेंट एक हल्की-फुल्की मजेदार राइम पर खत्म हुआ।अमाल ने कहा, “डब्बे में डब्बा, डब्बे में केक… ये है पकाने में नंबर एक,” और इसे तान्या की और हुए कहा। जिस पर घरवाले हंस पड़े।इस शानदार अपीयरेंस के साथ, गुस्ताख इश्क टीम ने दर्शकों को रोमांस, ह्यूमर और पुराने जमाने के चार्म की एक परफेक्ट झलक दिखाई। जो उनकी फिल्म में देखने को मिलेगा।बिग बॉस 19 रात 10:30 बजे कलर्स टीवी पर आता है और नौ बजे से जियोहॉटस्टार पर उपलब्ध है।Bigg Boss:’
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
