South Africa: PM मोदी ने जापान की PM साने ताकाइची से की बातचीत, व्यापार संबंधों को बढ़ावा देने पर की चर्चा

South Africa:

South Africa: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को जी-20 शिखर सम्मेलन से इतर जापान की प्रधानमंत्री साने ताकाइची से मुलाकात की। दोनों नेताओं के बीच हुई मुलाकात में नवाचार, रक्षा और प्रतिभा गतिशीलता जैसे क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग पर चर्चा की।प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया एक्स पर किए पोस्ट में लिखा, “जापान की प्रधानमंत्री साने ताकाइची के साथ एक उपयोगी बैठक हुई। हमने नवाचार, रक्षा, प्रतिभा गतिशीलता आदि क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग को गति देने के तरीकों पर चर्चा की।”

Read also- Coconut Water Side Effects : नारियल पानी पीने से पहले सावधान! ये लोग करें सेवन से परहेज

दोनों नेताओं ने व्यापार संबंधों को बढ़ाने के तरीकों पर भी चर्चा की।प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “हम अपने देशों के बीच व्यापार संबंधों को बढ़ाने पर भी विचार कर रहे हैं। एक बेहतर दुनिया के लिए मजबूत भारत-जापान साझेदारी जरूरी है।”अक्टूबर में अपने देश का नेतृत्व संभालने के बाद प्रधानमंत्री मोदी और ताकाइची के बीच ये पहली मुलाकात है।प्रधानमंत्री मोदी ने इस साल अगस्त में जापान का दौरा किया था। उनकी यात्रा के दौरान भारत और जापान ने 13 प्रमुख समझौतों और घोषणाओं को अंतिम रूप दिया और कई परिवर्तनकारी पहलों की शुरुआत की घोषणा की।South Africa:

Read also- PM मोदी ने AI के दुरुपयोग रोकने के लिए वैश्विक समझौते का किया आह्वान

दोनों देशों ने अगले दशक के लिए भारत-जापान संयुक्त दृष्टिकोण को अपनाया।जापान से भारत में सार्वजनिक और निजी निवेश में पांच ट्रिलियन जापानी येन के 2022-2026 के लक्ष्य की दिशा में हुई प्रगति के आधार पर निकट भविष्य में निजी निवेश में 10 ट्रिलियन जापानी येन (68 बिलियन अमेरिकी डॉलर) का एक महत्वाकांक्षी नया लक्ष्य निर्धारित किया गया है। ये नजरिया दोनों देशों के बीच खासतौर से स्वच्छ ऊर्जा और उभरती प्रौद्योगिकियों के क्षेत्र में बढ़ते रणनीतिक तालमेल को रेखांकित करता है। South Africa:

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *