कनाडा में नागरिकता कानून में बड़ा बदलाव, भारतीय मूल के परिवारों को मिलेगा लाभ

Canada Citizenship Law,Indian Origin families in Canada,Mark Carney,India Canada Relations,Canada Immigration,canada,lost canadians,lena metlege diab,don chapman,ontario superior court of justice,citizenship act, दुनिया News,

Canada Citizenship Law : कनाडा ने वंश-आधारित नागरिकता कानून को आधुनिक बनाने की दिशा में एक कदम आगे बढ़ाया है। इस अधिनियम में संशोधन करने वाले विधेयक को शाही मंजूरी मिल गई है। इस कदम से का असर भारतीय मूल के हजारों परिवारों पर पड़ने की संभावना है।कनाडा सरकार के शुक्रवार को जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि नागरिकता अधिनियम (2025) में संशोधन करने वाले विधेयक सी-3 को शाही स्वीकृति मिल गई है।

Read also- Kerala Crime News : एक युवक की चाकू मारकर हत्या, पूर्व पार्षद और बेटे को हिरासत में लिया

इसमें कहा गया कि ये नागरिकता अधिनियम(Canada Citizenship Law  )को और अधिक समावेशी बनाने और कनाडाई नागरिकता के मूल्य को बनाए रखने की दिशा में एक अहम मील का पत्थर है।समाचार विज्ञप्ति में कहा गया है, “नए कानून के लागू होते ही, उन सभी लोगों को कनाडाई नागरिकता प्रदान की जाएगी, जो विधेयक के प्रभाव में आने से पहले पैदा हुए हैं और जो प्रथम-पीढ़ी की सीमा या पिछले कानूनों के पुराने प्रावधानों की वजह से नागरिक नहीं बन पाए थे।

कनाडाई वंशानुक्रम से नागरिकता पर पहली-पीढ़ी की सीमा साल 2009 में लागू की गई थी। इसका अर्थ है कि यदि कोई बच्चा कनाडा के बाहर पैदा हुआ या गोद लिया गया है, तो वे वंशानुक्रम से कनाडाई नागरिक नहीं माना जाएगा, यदि उसके कनाडाई माता-पिता भी कनाडा के बाहर ही पैदा हुए हों या गोद लिए गए हों।मामले से परिचित लोगों का कहना है कि इस सीमा की वजह से अनेक भारतीय मूल के कनाडाई लोगों के लिए समस्या उत्पन्न हो गई, जिनके बच्चे देश से बाहर पैदा हुए थे।

Read also- Dharmendra Death: नहीं रहे बॉलीवुड के ‘ही मैन’ धर्मेंद्र, 89 साल की उम्र में निधन

विज्ञप्ति में कहा गया है कि नया कानून विदेश में जन्मे या गोद लिए गए कनाडाई माता-पिता को इस विधेयक के लागू होने की तिथि या उसके बाद कनाडा के बाहर जन्मे या गोद लिए गए अपने बच्चे को नागरिकता देने की अनुमति देगा, बशर्ते कि उनका कनाडा से पर्याप्त संबंध हो।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *