Bikaner News : राजस्थान के बीकानेर में एक दो साल के बच्चे के पैर पर लगाए गए प्लास्टर के अंदर एक सर्जिकल ब्लेड छूट गया।.ये घटना बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में हुई। लापरवाही का ये मामला तब सामने आया जब ओवेश रजा नाम के बच्चे के टूटे पैर पर प्लास्टर लगाने के बाद भी उसका दर्द कम नहीं हुआ।बच्चे के दादा मोहम्मद अयूब रजा ने कहा कि ये अस्पताल और उसके स्टाफ की लापरवाही है।
Read also-Jammu kashmir में बढ़ी ठंड की मार, बिजली-पानी संकट ने बढ़ाईं लोगों की परेशानियां
आपको बता दें कि बीकानेर के पीबीएम अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर के प्रभारी डॉ. बी.एल. खजोटिया ने कहा, “हम इस मामले में हुई घटना की जांच करने की कोशिश करेंगे, यह लापरवाही है। संभव है कि प्लास्टर करते समय ब्लेड प्लास्टर में फंस गया हो, लेकिन मरीज को कोई खतरा नहीं है।Bikaner News Bikaner News Bikaner News
परिजनों के अनुसार जब बच्चे के दर्द की शिकायत डॉक्टरों से की गई तो शुरुआत में इसे गंभीरता से नहीं लिया गया. इसके बाद परिजनों ने खुद पहल करते हुए दोबारा एक्स-रे करवाया. एक्स-रे रिपोर्ट सामने आते ही सभी हैरान रह गए. रिपोर्ट में साफ दिखाई दिया कि बच्चे के पैर के प्लास्टर के अंदर एक सर्जिकल ब्लेड मौजूद है.
Read aslo-‘वोट चोरी’ के मुद्दे पर कांग्रेस की रामलीला मैदान में रैली आज, दिग्गज नेता रहेंगे मौजूद
इस खुलासे के बाद परिजनों में हड़कंप मच गया और उन्होंने तत्काल अस्पताल प्रशासन से शिकायत की. परिजनों का कहना है कि यदि समय रहते यह ब्लेड नहीं पकड़ा जाता तो बच्चे के पैर को गंभीर नुकसान पहुंच सकता था. सर्जिकल ब्लेड से अंदरूनी चोट, नसों को नुकसान या संक्रमण का खतरा बना हुआ था.Bikaner News Bikaner News
