चित्रदुर्ग में ट्रक से टक्कर के बाद स्लीपर बस में लगी आग, 9 लोगों की जिंदा जलकर मौत

Karnataka Bus Accident, lorry-bus collision, National Highway 48 accident, Hiriyur taluk accident, Bengaluru to Shivamogga bus, bus fire accident, Chitradurga accident, road accident deaths, sleeper bus accident, Gorlathu village accident

Karnataka Bus Accident : कर्नाटक के चित्रदुर्ग जिले में गुरुवार सुबह तेज रफ्तार ट्रक के एक ‘लग्जरी स्लीपर’ बस से टकराने के बाद बस में आग लग गई जिससे नौ लोगों की मौत हो गई। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने ये जानकारी दी।पूर्व जोन के पुलिस महानिरीक्षक रविकांत गौड़ा ने बताया कि गोकर्ण जा रही बस में 32 यात्री सवार थे और ट्रक से टकराने के बाद बस आग की लपटों में घिर गई जिसमें नौ लोगों की मौत हो गई, इनमें से अधिकतर लोग वाहन के अंदर ही जल गए।

Read also- ‘चिल्लई कलां’ का दिखने लगा है असर, श्रीनगर में लोगों को खुश्क मौसम और कड़ाके की ठंड से मिली थोड़ी राहत

रविकांत गौड़ा ने बताया कि यह दुर्घटना तब हुई जब एक ट्रक डिवाइडर को पार कर सामने से आ रही बस से टकरा गया। इस दुर्घटना में बस चालक और उसका सहायक बच गए लेकिन ट्रक चालक और उसके सहायक की मौत हो गई।उन्होंने बताया कि घायलों को तुमकुरु जिले के शिरा स्थित एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।Karnataka Bus Accident

Read also- एलवीएम-3 की ऐतिहासिक उड़ान: भारत–अमेरिका अंतरिक्ष सहयोग के लिए बड़ा दिन

गौड़ा ने बताया कि कई यात्रियों ने बस से कूदकर जान बचाई। टी. दासराहल्ली से दांदेली जा रही एक अन्य बस, इस बस के पीछे थी और दुर्घटना में ये बस बाल-बाल बच गई। इस बस में 45 स्कूली बच्चे सवार थे।पुलिस ने कहा कि स्कूल के बच्चों को ले जा रही बस के चालक ने बस को दूसरी तरफ मोड़ दिया जिससे किसी को चोट नहीं आई।’’ पुलिस ने बताया कि कम से कम दो यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।Karnataka Bus Accident Karnataka Bus Accident Karnataka Bus Accident

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *