अभिनेता कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी’ ने बॉक्स ऑफिस पर 14.49 करोड़ रुपये की कमाई की

TMMTMTTM Collection, Kartik Aaryan movie, Ananya Panday film, Tu Meri Main Tera box office, Dhurandhar vs Tu Meri Main Tera, Tu Meri Main Tera Main Tera Tu Meri collection, Kartik Aaryan Ananya Panday film performance, Karan Johar produced movie earnings, Tu Meri Main Tera romantic comedy, Tu meri mai tera mai tera tu meri collection

TMMTMTTM Collection : अभिनेत्री अनन्या पांडे और अभिनेता कार्तिक आर्यन की फिल्म “तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी” ने रिलीज के दो दिन में घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 14.49 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। ये जानकारी निर्माताओं ने शनिवार को दी।फिल्म का निर्देशन समीर विद्वांस ने किया है, जो इससे पहले “सत्यप्रेम की कथा” बना चुके हैं। इसे करण जौहर ने अपने प्रोडक्शन हाउस धर्मा प्रोडक्शंस के तहत बनाया है। फिल्म गुरुवार को सिनेमाघरों में रिलील हुई थी।

Read also- डॉक्टरों की अनिश्चितकालीन हड़ताल से प्रदेश में चिकित्सा सेवाएं बुरी तरह प्रभावित

फिल्म ने पहले दिन 8.46 करोड़ रुपये की ओपनिंग की और अगले दिन 6.03 करोड़ रुपये की कमाई की। इस तरह फिल्म की कुल कमाई 14.49 करोड़ रुपये हो गई है।निर्माताओं ने बॉक्स ऑफिस के ये आंकड़े अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर साझा किए।कैप्शन में लिखा गया,“इस मौसम का सारा प्यार लेकर बड़े पर्दे पर आपके लिए हाजिर!“तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी” अभी सिनेमाघरों में। अपने टिकट बुक करें। लिंक बायो में है।TMMTMTTM Collection  TMMTMTTM Collection 

Read also- अनुपम खेर ने निर्देशक आदित्य धर की फिल्म ‘धुरंधर’ की तारीफ करते हुए कहा- मुझे इस पर बहुत गर्व है

ये फिल्म कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे को एक बार फिर साथ लेकर आई है। इससे पहले दोनों ने साल 2019 की फिल्म “पति पत्नी और वो” में साथ काम किया था।इस फिल्म में भूमि पेडनेकर भी अहम भूमिका में थीं। फिल्म का निर्देशन मुदस्सर अजीज ने किया था और ये बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी। फिल्म ने 100 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की थी।तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी” में जैकी श्रॉफ और नीना गुप्ता भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं।TMMTMTTM Collection  

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *