दिल्ली-NCR में प्रदूषण, कड़ाके की ठंड और घने कोहरे का ‘ट्रिपल अटैक’ देखने को मिल रहा है। आज सुबह कई इलाकों में विजिबिलिटी गिरकर 10 मीटर तक रह गई, जिससे सड़कों पर वाहन रेंगने को मजबूर हैं। कोहरे के कारण 100 से अधिक ट्रेनें प्रभावित हुई हैं और दिल्ली एयरपोर्ट (IGI) पर कई उड़ानों में देरी हो रही है।
Read Also: दिल्ली: PM मोदी 2026-27 के बजट से पहले आज अर्थशास्त्रियों से करेंगे मुलाकात
दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 400 के पार पहुँचकर ‘गंभीर’ (Severe) श्रेणी में आ गया है। आज सुबह आनंद विहार और वज़ीरपुर जैसे इलाकों में AQI 450-460 के खतरनाक स्तर पर दर्ज किया गया। वहीं भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने दिल्ली-NCR के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है और अगले 2-3 दिनों तक घना कोहरा छाए रहने की संभावना जताई है।
न्यूनतम तापमान 8°C से 10°C के बीच बना हुआ है। ठंडी हवाओं और धूप न निकलने के कारण दिन में भी कनकनी महसूस की जा रही है। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, 1 जनवरी 2026 को हल्की बारिश होने की संभावना है, जिससे प्रदूषण और कोहरे से कुछ राहत मिल सकती है।
