विकसित गुरुग्राम महारैली में CM सैनी का बड़ा संदेश, 113 करोड़ से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास

Viksit Gurugram Maharally, Nayab Singh Saini, Gurugram development projects, Haryana CM Gurugram, Gurugram metro extension, Bhondsi metro line, Airport express line, Mukesh Sharma MLA, Gurugram civil hospital, Gurugram bus stand, Smart roads Gurugram, Dwarka Expressway metro, Company Bag rally, Traffic advisory Gurugram, Haryana news Gurugram">

 Nayab Singh Saini: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने गुरुग्राम में आयोजित विकसित गुरुग्राम महारैली में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। रैली को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि गुरु द्रोणाचार्य की पावन धरा पर आना उनके लिए गर्व की बात है। यह महारैली गुरुग्राम को विश्व के सर्वश्रेष्ठ शहरों की श्रेणी में खड़ा करने के सरकार के संकल्प का सशक्त प्रतिबिंब है।

Read also- यूपी में मतदाता पुनरीक्षण अभियान की तारीखों में बदलाव, अब 6 मार्च को आएगी अंतिम सूची

मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को आगामी नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हरियाणा सरकार गुरुग्राम के विकास में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेगी। उन्होंने बताया कि आज 113 करोड़ 64 लाख रुपये की लागत से 6 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया गया है।मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि गुरुग्राम अब केवल हरियाणा ही नहीं, बल्कि भारत की आर्थिक राजधानी के रूप में उभर रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हरियाणा तेजी से विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है। उन्होंने बताया कि वर्तमान कार्यकाल में गुरुग्राम विधानसभा क्षेत्र में लगभग 2 हजार करोड़ रुपये के विकास कार्य पूरे किए गए हैं।

मुख्यमंत्री ने गुरुग्राम में 28.5 किलोमीटर लंबे मेट्रो कॉरिडोर के शिलान्यास की जानकारी देते हुए बताया कि इस परियोजना पर करीब 5500 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे, जिससे पुराने और नए गुरुग्राम को जोड़ा जाएगा। इसके साथ ही शीतला माता मेडिकल कॉलेज का कार्य भी तेजी से प्रगति पर है।उन्होंने कहा कि सरकार हर वर्ग के हितों को ध्यान में रखकर योजनाएं लागू कर रही है। गुरुग्राम पुलिस लाइन के निकट गौशाला मैदान में 4 करोड़ 90 लाख रुपये की लागत से नए विद्यालय भवन का निर्माण किया जाएगा। वहीं, नेहरू स्टेडियम में पुराने खेल हॉस्टल के स्थान पर नया आधुनिक खेल हॉस्टल बनाया जाएगा।

Read also- Pre-Budget: प्रधानमंत्री मोदी ने नीति आयोग में प्रख्यात अर्थशास्त्रियों से मुलाकात की

गुरुग्राम में 30 आरोग्य मंदिर शुरू किए जाएंगे। सेक्टर-29 में सिटी बस टर्मिनल, सेक्टर-23 स्थित बायोडायवर्सिटी पार्क में लाइब्रेरी का निर्माण कराया जाएगा। गुरु द्रोणाचार्य और माता शीतला के नाम पर शहर में भव्य प्रवेश द्वार बनाए जाएंगे। इसके अलावा कमला नेहरू पार्क में सामुदायिक केंद्र का निर्माण, सदर बाजार को सभी मूलभूत सुविधाओं से युक्त स्मार्ट बाजार के रूप में विकसित करने और गुरुग्राम में 100 किलोमीटर से अधिक स्मार्ट सड़कों के निर्माण की भी घोषणा की गई।मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने गुरुग्राम के विकास कार्यों के लिए अलग से 5 करोड़ रुपये देने की घोषणा करते हुए कहा कि सरकार का लक्ष्य गुरुग्राम को आधुनिक, स्मार्ट और विश्वस्तरीय शहर बनाना है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *