Bangladesh Zia Funeral: खालिदा जिया के जनाजे की नमाज आज दोपहर दो बजे अदा की जाएगी

Bangladesh Zia Funeral, BANGLADESH, Bangladesh, Bangladesh Zia Funeral, funeral, Zia"

Bangladesh Zia Funeral: बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया के जनाजे की नमाज बुधवार दोपहर दो बजे होगी। अधिकारियों ने ये जानकारी दी। मुख्य सलाहकार के कार्यालय ने मंगलवार को बताया था कि जिया को बुधवार को सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा और उनका ताबूत संसद के ‘साउथ प्लाजा’ के बजाय मानिक मियां एवेन्यू के पश्चिमी छोर पर दफन किया जाएगा।‘बीडीन्यूज24’ की खबर के अनुसार मुख्य सलाहकार की प्रेस शाखा ने मंगलवार रात 11 बजकर 46 मिनट पर जारी बयान में बताया कि जिया की नमाज-ए-जनाजा बुधवार को जोहर की नमाज के बाद करीब दो बजे मानिक मियां एवेन्यू पर होगी।Bangladesh Zia Funeral Bangladesh Zia Funeral Bangladesh Zia Funeral

Read also- लेखा-जोखा 2025: सोने-चांदी की कीमतों में भारी उछाल, अगले साल भी बढ़ोतरी के आसार

बयान में कहा गया कि अंतिम संस्कार की व्यवस्थाएं संसद के अंदरूनी प्रांगण, उसके बाहरी परिसर और मानिक मियां एवेन्यू में की जाएंगी। नमाज के बाद खालिदा के पार्थिव शरीर को दोपहर करीब साढ़े तीन बजे उनके पति, पूर्व राष्ट्रपति और स्वतंत्रता सेनानी जियाउर रहमान की कब्र के बगल में राजकीय सम्मान के साथ दफनाया जाएगा।ढाका महानगर पुलिस के अनुसार राजधानी की कई सड़कों पर बुधवार को यातायात प्रतिबंधित रहेगा।

Read also- उत्तराखंड के चमोली में बड़ा हादसा: सुरंग में टकराईं दो लोको ट्रेनें, 60 मजदूर घायल

बांग्लादेश राष्ट्रवादी पार्टी (बीएनपी) की लंबे समय तक प्रमुख रहीं और तीन बार प्रधानमंत्री रह चुकीं जिया का मंगलवार सुबह ढाका में लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया। वो 80 साल की थीं।विदेश मंत्री एस. जयशंकर और पाकिस्तान के उप प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री इशाक डार समेत कई गणमान्य व्यक्ति जिया के अंतिम संस्कार में शामिल होंगे।एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि जयशंकर अंतिम संस्कार में भारत सरकार और भारत की जनता का प्रतिनिधित्व करेंगे और इसके लिए वे बुधवार को ढाका जाएंगे।Bangladesh Zia Funeral

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *