Bullet Train: रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बुलेट ट्रेन की टाइमलाइन तय कर दी है।अगले साल से देश में बुलेट ट्रेन पटरियों पर दौड़ने लगेगी।इस प्रोजेक्ट से भारत की रेल व्यवस्था दुनिया के स्तर पर पहुंच जाएगी।बुलेट ट्रेन को लेकर यह घोषणा ऐसे वक्त में हुई है, जब रेलवे हर दिन ट्रेनों को हाईटेक बनाने में लगी है। नए साल के पहले ही दिन केंद्र सरकार ने बड़ी खुशखबरी दी है।रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने देश मे पहली बुलेट ट्रेन चलाने की तारीख का एलान कर दिया है।Bullet Train:
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बुलेट ट्रेन के चलने की संभावित तारीख की घोषणा की है। रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि देश की पहली बुलेट ट्रेन 15 अगस्त 2027 तक पटरी पर दौड़ने लगेगी। दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अश्विनी वैष्णव ने मजाकिया लहजे में कहा कि आप अभी से बुलेट ट्रेन की टिकट खरीद लीजिए,अगले साल बुलेट ट्रेन भी आ जाएगी।रेलमंत्री ने स्पष्ट किया कि परियोजना को तय समय सीमा के भीतर पूरा करने के लिए सरकार पूरी गंभीरता से काम कर रही है। Bullet Train:
रेल मंत्री ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए यह भी कहा कि वंदे भारत स्लीपर ट्रेन की पूरी टेस्टिंग और सर्टिफिकेशन पूरी हो गयी है। इसका पहला रूट गुवाहाटी-कोलकाता होगा।पीएम मोदी आने वाले दिनों में इस रूट पर पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। Bullet Train:
