Lohri: देशभर में आज धूमधाम से लोहड़ी मनाई जा रही है। लोहड़ी का त्यौहार पंजाबी और सिख समुदाय के लोगों का पर्व है। सिख समुदाय के लोग पवित्र अग्नि जलाकर उसकी परिक्रमा करते हैं और दुल्ला-भाटी की कहानी सुनते हैं।हर साल पवित्र लोहड़ी की आग उस समय जलाई जाती है जब पूरे देश में फसल कटाई का जश्न मनाया जाता है। Lohri:
Read Also: USA: राष्ट्रपति ट्रंप ने ईरान के साथ व्यापार करने वाले देशों पर लगाया 25 फीसदी टैरिफ, जानिए क्या है वजह?
उत्तर भारत में मंगलवार को लोहड़ी का त्योहार मनाया जा रहा है। इससे पहले सोमवार को चंडीगढ़ के सेक्टर 42 में लोगों ने पंजाबी लोक नृत्य-संगीत की धूम मचा दी।महिलाओं ने पारंपरिक पंजाबी गीत गाकर उत्सव का स्वागत किया। जोशीले संगीत ने उल्लास भरे माहौल में चार चांद लगा दिए। एकजुटता की भावना साफ महसूस की जा रही थी।लोहड़ी सदियों से जीवन, प्रकृति और सामूहिक खुशी का त्योहार रहा है।Lohri:
Read Also: बॉलीवुड में 30 साल पूरे होने पर भावुक हुई अभिनेत्री रानी मुखर्जी, शेयर किया इमोशनल पोस्ट
पंजाब के अमृतसर में लोहड़ी और मकर संक्रांति के त्योहार को लेकर काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। बाजारों में रंग-बिरंगी और अलग-अलग डिजाइनों की पतंगों की भरमार है।खरीदार पतंग की दुकानों पर उमड़ रहे हैं और बड़ी संख्या में पतंगें खरीद रहे हैं ताकि वे त्योहार के माहौल का आनंद ले सकें।इस बीच पतंग प्रेमियों ने चीनी माझे का उपयोग न करने का संकल्प लेकर अपनी जिम्मेदारी का परिचय दिया है, क्योकि इस चीनी माझे की वजह से पक्षियों और लोगों की जान तक चली जाती है।कुछ दुकानदारों का कहना है कि स्थानीय प्रशासन भी शहर में चीनी माझे की बिक्री पर कड़ी निगरानी रख रहा है।Lohri:
