BMC Election: महाराष्ट्र निकाय चुनाव प्रचार में आखिरी वक्त तक पार्टियां लगा रही जोर, 15 जनवरी को मतदान

Bihar Election: DM reviews security for Patna elections, all polling stations to be webcast

BMC Election: मुंबई समेत महाराष्ट्र की 29 नगर निगमों के चुनाव 15 जनवरी को होने वाले हैं, और सभी राजनीतिक पार्टियां अपने आखिरी दौर का प्रचार तेज कर रही हैं।मुंबई में 227 नगर निगम वार्डों में चुनाव होंगे, जिसमें कुल 1,700 उम्मीदवार मैदान में हैं। इनमें 878 महिला उम्मीदवार और 822 पुरुष उम्मीदवार हैं, जो सभी वर्ग की मजबूत भागीदारी को दिखाता है। BMC Election: 

शहर में 1 करोड़ 3 लाख से ज्यादा योग्य मतदाता हैं, जिनमें 55.15 लाख पुरुष, 48.26 लाख महिलाएं और अन्य कैटेगरी के 1,099 वोटर शामिल हैं, जो अपने वोट का इस्तेमाल करेंगे।227 वार्डों में से 15 अनुसूचित जातियों के लिए, 2 अनुसूचित जनजातियों के लिए, 61 अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए और 149 महिलाओं के लिए आरक्षित हैं।सुचारू रूप से मतदान सुनिश्चित करने के लिए, बीएमसी ने 2,278 मतदान केंद्र पर 10,231 पोलिंग स्टेशन बनाए हैं। 64,000 से ज्यादा मतदान कर्मचारी, 4,500 वॉलंटियर्स के साथ मिलकर मतदाताओं की मदद करेंगे, जबकि कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए 22,000 से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात किए जाएंगे।BMC Election: 

Read Also:  USA: राष्ट्रपति ट्रंप ने ईरान के साथ व्यापार करने वाले देशों पर लगाया 25 फीसदी टैरिफ, जानिए क्या है वजह?

वोटिंग के इंतजाम के लिए, नगर निकाय ने 20,000 से ज्यादा ईवीएम कंट्रोल यूनिट, 25,000 बैलेट यूनिट और 140 बैकअप पीएडीयू यूनिट की व्यवस्था की है।हालांकि पोलिंग बूथ के अंदर मोबाइल फोन पर आधिकारिक तौर पर बैन नहीं है, लेकिन मतदाताओं को सलाह दी गई है कि वे मोबाइल साथ न ले जाएं, या ये सुनिश्चित करें कि वे बंद रहें।इस बीच चुनाव निगरानी टीमों ने अभियानों के दौरान 3.10 करोड़ रुपये से ज्यादा की बिना हिसाब वाली नकदी, शराब, लगभग 45 करोड़ रुपये की नशीली दवाएं और अवैध हथियार जब्त किए हैं।अधिकारियों ने ड्राफ्ट वोटर लिस्ट जारी होने के दौरान मिली 10,300 से ज्यादा आपत्तियों का भी समाधान किया है।डबल वोटर्स के लिए खास इंतजाम किए गए हैं, जो पोलिंग स्टेशनों पर जरूरी पहचान पत्र जमा करके वोट दे सकते हैं।BMC Election: 

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *